Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 PAK Terrorists in Bihar: पाक प्रशिक्षित आतंकियों को टूरिस्ट वीजा पर नेपाल भेज रही ISI, इंटेलिजेंस की जांच में चौंकाने वाली सच्चाई

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:17 PM (IST)

    3 PAK Terrorists in Bihar नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद राज्यभर में हड़कंप मचा है। खुफिया विभाग के हवाले से खबर आई है कि नेपाल से सटे सीमांचल के अररिया किशनगंज जोगबनी आदि जगहों से स्थानीय एजेंटों की मदद से नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के आका कारोबार की आड़ में भारत में आसानी से दाखिल करा रहे हैं।

    Hero Image
    3 PAK Terrorists in Bihar: बिहार में घुसे 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मचा है।

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। 3 PAK Terrorists in Bihar पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा कारोबार की आड़ में पाक प्रशिक्षित आतंकियों को भारत में प्रवेश कराए जाने की बात इंटेलिजेंस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रही है। ऐसे आतंकी इसी रास्ते से दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में भेजे जा रहे हैं, जहां हिंसक घटना को अंजाम दे सके। जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर मौजूद सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकी रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुर के मुहम्मद उस्मान भी नेपाल टूरिस्ट वीजा पर ही पहुंचे थे।

    नेपाल में तैनात इंटेलिजेंस के एक उच्च अधिकारी की मानें तो नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पाकिस्तानी टूरिस्ट वीजा पर पहुंचते हैं, उनमें आतंकी भी शामिल होते हैं। नेपाल में टूरिस्ट वीजा पर आए ऐसे आतंकियों की पहचान नहीं होने के कारण स्थानीय पुलिस आईएसआई की इस गतिविधि पर नजर रख नहीं पाती।

    पंजाब, गुजरात और जम्मू-कश्मीर सीमा पर विशेष सख्ती के कारण पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई नेपाल के रास्ते अपने प्रशिक्षित आतंकियों को प्रवेश करा रही है। नेपाल सीमा से सटे सीमांचल के अररिया, किशनगंज, जोगबनी, फारवीसगंज में सक्रिय स्थानीय तस्करों की मदद से गलत मंसूबों को अंजाम दिया जा रहा है।

    इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार नेपाल में सक्रिय उन एजेंटों ने आतंकियों को बिहार सीमा में प्रवेश कराने का रास्ता आसान बना डाला, जो उज्बेकिस्तान, कजाखस्तानी लड़कियों या अन्य गैर मुल्की लोगों को बिना वीजा आसानी से भारतीय सीमा में प्रवेश कराते हैं। आमतौर पर ये एजेंट बिना वीजा उज्बेकी-कजाकी बालाओं को नेपाल सीमा से बिहार के सीमांचल वाले इलाके में प्रवेश कराते हुए पटना, दिल्ली भेजा करते हैं।

    इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार नेपाल में सक्रिय आईएसआई के एजेंट बिना वीजा के भारतीय सीमा में विदेशी नागरिकों को प्रवेश कराने वाले एजेंटों और सीमांचल के इलाके से खाद्यान्न-सब्जी-मसाले आदि का चोरी-छिपे कारोबार करने वालों के जरिए उन्हें प्रवेश कराने में सफल हुए हैं। बताया जा रहा है कि नेपाल से खाद्यान्न और अन्य खुदरा सामानों का कारोबार करने वालों से सीमा पर मौजूद सुरक्षा बल, एसएसबी वाले ज्यादा सख्ती नहीं बरतते।

    एनआइए ने भीखनपुर में की थी छापेमारी

    19 फरवरी 2025 को एनआइए भागलपुर के भीखनपुर स्थित नजरे सद्दाम के घर पर छापेमारी की थी। तब पाकिस्तानी कनेक्शन, कुछ अहम दस्तावेज, कश्मीरी आतंकियों से तार जुड़े होने, जाली नोट संबंधी अहम जानकारियां एनआइए को हाथ लगी थीं। बता दें कि पांच सितंबर 2024 को भागलपुर के नजरे सद्दाम समेत चार की गिरफ्तारी जाली नोटों के साथ हुई थी।

    तब नजरे सद्दाम नेपाल से जाली नोट लेकर कश्मीर जा रहा था। बिहार के मोतिहारी में उसकी गिरफ्तारी हुई थी। उसकी निशानदेही पर एनआइए की टीम ने कश्मीर के अनंतनाग से आतंकी सरफराज को गिरफ्तार किया था। जिसके घाटी में सक्रिय आतंकी संगठन संबंध थे। नजरे सद्दाम अपने साथियों के साथ पूर्व में तीन बार जाली नोटों की खेप कश्मीर पहुंचाने में कामयाब हो चुका था।