Ajit Sharma Nominaton: कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने भागलपुर से किया नामांकन, पूजा-पाठ से की शुरुआत
Ajit Sharma Nominaton: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार अजीत शर्मा शनिवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने से पहले अजीत शर्मा ने अपने आवास पर गाै पूजा की। इसके उपरांत भागलपुर के प्रसिद्ध बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की। अजीत शर्मा ने तय कार्यक्रम के अनुसार मौलानाचक स्थित मजार पर चादरपोशी भी की।

Ajit Sharma Nominaton: भागलपुर के कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Ajit Sharma Files Nominaton बिहार चुनाव 2025 के लिए भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने शनिवार को नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। नामांकन सह आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने से पहले अजीत शर्मा ने अपने आवास पर गाै पूजन की। इसके उपरांत भागलपुर के प्रसिद्ध बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की। अजीत शर्मा ने तय कार्यक्रम के अनुसार मौलानाचक स्थित मजार पर चादरपोशी भी की।
भागलपुर स्टेशन चौक पर डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वे आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। दोपहर एक बजे मुख्य बाजार वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, भगत सिंह चौक, घंटाघर चौक होते हुए अजित शर्मा अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे। इस यात्रा को महागठबंधन के घटक दलों द्वारा शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास बताया जा रहा है।
अजित शर्मा स्टेशन चौक से वैरायटी चौक होते हुए खलीफाबाग के लिए निकल गए। यहां से घंटाघर होते हुए कचहरी पहुंचे। भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन प्रपत्र दाखिल करने के लिए वे समाहरणालय जाएंगे। इससे पहले गुरुवार की रात अजित शर्मा पटना से कांग्रेस पार्टी का सिंबल लेकर भागलपुर लौटे।
नाथनगर से कांग्रेस उम्मीदवार बने परवेज जमाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों पर मनभेद है। जहां कहलगांव सीट पर दोनों पार्टी के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। वहीं अब नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के बीच फिर से एक बार टकराव की स्थिति बन सकती है। यहां कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारने की पहल की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष परवेज जमाल पर भरोसा किया है।
शनिवार को पार्टी आलाकमान की ओर से जिला अध्यक्ष को सिंबल लेने के लिए बुलाया गया है। वह पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही अगर उन्हें टिकट मिल जाता है तो आरजेडी के लिए संशय की स्थिति होगी। क्योंकि वर्तमान में यह राजद की सीट है और यहां से विधायक अशरफ अली सिद्दीकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।