Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: डायट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस निर्माण को मंजूरी, 12.7 करोड़ होंगे खर्च

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 01:35 PM (IST)

    भागलपुर डायट में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण को बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने मंजूरी दे दी है। 12.07 करोड़ रुपये की लागत ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण की दिशा में बड़ी पहल हुई है। बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

    निर्माण कार्य की जिम्मेदारी मेसर्स अक्षत इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। परियोजना की कुल लागत 12 करोड़ 7 लाख 71 हजार 435 रुपये निर्धारित की गई है।

    स्वीकृति पत्र जारी होते ही संबंधित एजेंसी को तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में डायट की प्राचार्या श्रुति ने बताया कि संस्थान के पास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के विकास के लिए लगभग पांच एकड़ भूमि उपलब्ध है। हालांकि, भूमि के एक हिस्से पर अतिक्रमण है। इसे हटाने और मापी के लिए अंचल अधिकारी को पुनः रिमाइंडर भेजा जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि परिसर में मौजूद कुछ जर्जर भवनों की स्थिति को लेकर भवन निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा गया है। ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए और कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके।

    आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

    सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होने के बाद डायट परिसर में आधुनिक प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा। यहां उन्नत डिजिटल लाइब्रेरी, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर कक्ष तथा प्रशिक्षण से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

    इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास बनाए जाएंगे, जबकि प्रशिक्षण के लिए आने वाले शिक्षकों के ठहरने की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।