Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: हर चार घंटे में दो सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा, जल स्तर में आज से गिरावट के आसार

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    भागलपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खेत और घर डूब गए हैं और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सखीचंद घाट से बूढ़ानाथ घाट तक का इलाका जलमग्न है और सबौर के कई गाँव भी पानी में डूब गए हैं।

    Hero Image
    हर चार घंटे में दो सेंटीमीटर बढ़ रही गंगा, आज से घटने के आसार

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। जिले में हर चार घंटे में दो सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। लिहाजा, यह डेंजर लेवल 33.68 मीटर को पार कर 33.86 मीटर पर पहुंच गया है।

    खेत-खलिहान डूब चुके हैं, घरों में पानी घुस गया है। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि राहत की बात यह कि मंगलवार से जलस्तर में कमी आने लगेगी।

    हर तरफ पानी ही पानी

    शहर से लेकर गांव तक गंगा का पानी चारों ओर फैल गया है। सखीचंद घाट से बूढ़ानाथ घाट तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है। आदमपुर बैंक कालोनी, मानिक सरकार और दीपनगर घाट किनारे बसे घरों में पानी घुस गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपनगर घाट के पास लगभग 50 घर चारों ओर से पानी से घिर गए हैं। टीएमबीयू हॉस्टल, बूढ़ानाथ, सखीचंद घाट, दीपनगर और किलाघाट समेत कई मोहल्लों में पानी भरने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वार्ड संख्या 1, 9, 17, 18, 21 और 22 के गंगा किनारे बसे घर पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।

    सबौर के गांव डूबे पानी में

    सबौर के नवटोलिया चौका, जियाउद्दीनपुर चौका, बाबूपुर, रजंदीपुर, संत नगर, बगडेर, घोषपुर, फरका, इंग्लिश, मसाढू, ममलखा, चांयचक, शंकरपुर और अठगामा जैसे गांवों में गंगा की धारा फैल चुकी है। नीचले इलाकों के कई घरों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों का जीवन संकट में पड़ गया है।

    गंगा का अब तक का हाल

    अधिकतम उच्चतर स्तर : 34.86 मीटर

    डेंजर लेवल : 33.68 मीटर

    31 अगस्त का जलस्तर : 33.73 मीटर

    01 सितंबर शाम 6 बजे : 33.86 मीटर

    सोमवार की देर रात तक गंगा का जलस्तर स्थिर हो जाएगा। मंगलवार से पानी घटने की संभावना है। धीरे-धीरे गंगा का उफान कम होगा और बाढ़ की स्थिति में सुधार होगा। -आदित्य प्रकाश, आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यपालक अभियंता