Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर नगर निगम में फेरबदल, नए आयुक्त ने संभाला मोर्चा; अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रभार बदले

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:02 PM (IST)

    भागलपुर नगर निगम में व्यवस्था सुधारने के लिए बड़ा फेरबदल किया गया है। नए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शाखाओं की समीक्षा कर कई अहम फैसले लिए। योजना शाखा में दो प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई वहीं अन्य अधिकारियों को भी अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए। कई कर्मचारियों का स्थानांतरण भी किया गया है जिसका उद्देश्य कामकाज को बेहतर बनाना है।

    Hero Image
    नगर निगम में व्यापक फेरबदल, योजना शाखा को मिले नए दिशा निर्देश

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। नगर निगम कार्यालय की व्यवस्था में सुधार के लिए हाल ही में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। नवनियुक्त नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सभी शाखाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसके परिणामस्वरूप कार्य में प्रगति लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योजना शाखा के कार्य को बेहतर बनाने के लिए दो शाखा प्रभारी को जोनवार कार्य देखने का जिम्मा सौंपा गया है। रेहान अहमद को निगम के कार्यालय अधीक्षक सह जेम बायर के साथ-साथ योजना प्रभारी और निर्वाचन संबंधी कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    आदित्य जायसवाल को योजना शाखा प्रभारी के पद से राहत देते हुए उनकी कार्य सीमा वार्ड संख्या 26 से 51 तक बढ़ाई गई है। सफाई स्थापना के प्रभारी विकास हरि पद पर बने रहेंगे। लोक सूचना सह लोक शिकायत प्रभारी शब्बीर अहमद को सीपीजीआरएएक, जनता दरबार और मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    नक्शा, अवैध निर्माण, विधि, स्वास्थ्य और होर्डिंग शाखा प्रभारी अजय शर्मा को राहत देते हुए नक्शा और होर्डिंग शाखा के प्रभार से मुक्त किया गया है। शिक्षा स्थापना शाखा प्रभारी दिव्या स्मृति को आगत निर्गत और सामाजिक सुरक्षा कोषांग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

    जयप्रकाश यादव की जिम्मेदारी बढ़ाई गई है, उन्हें रोशनी शाखा, सीपीजीआरएएम, जनता दरबार, मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग, प्लास्टिक बैन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मोबाइल टावर और अतिक्रमण शाखा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    स्थापना शाखा और कर शाखा प्रभारी पंकज कुमार को स्थापना शाखा (कार्यालय और जलकल) के अलावा राजस्व और बंदोबस्ती शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। लेखा शाखा, डे एनयूएलएम शाखा और गोपनीय शाखा प्रभारी सौरभ सुमन को कोषागार शाखा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

    जलकल शाखा और अभिलेखागार शाखा प्रभारी वशिष्ठ नारायण चौधरी और जन्म मृत्यु शाखा तथा आइटी सेल प्रभारी प्रदीप कुमार झा अपने पद पर बने रहेंगे। आवास योजना, नमामी गंगे, दुकान किराया वसूली प्रभारी पप्पू हरि को दुकान किराया वसूली से मुक्त कर स्वच्छता निरीक्षक और डोर टू डोर कलेक्शन जोन संख्या 2 (वार्ड 14 से 32) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

    कोषागार प्रभारी नंद किशोर साह का स्थानांतरण सहायक लेखा शाखा, सहायक कोषागार और सहायक दुकान किराया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तातारपुर गोदाम के भंडारपाल को स्वास्थ्य शाखा में वाहन मरम्मति और लागबुक संधारण कार्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

    नामांतरण शाखा प्रभारी राकेश कुमार भारती का स्थानांतरण ट्रेड लाइसेंस, स्वच्छता निरीक्षक और डोर टू डोर कलेक्शन जोन तीन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आगत निर्गत शाखा प्रभारी संतोष दास का स्थानांतरण सहायक स्वास्थ्य शाखा और स्वच्छता निरीक्षक जोन एक का प्रभार सौंपा गया है।

    ट्रेड लाइसेंस शाखा और सहायक योजना शाखा के देवेंद्र नारायण वर्मा का स्थानांतरण नक्शा शाखा प्रभारी और सहायक योजना शाखा दो के तौर पर किया गया है। योजना शाखा के लिपिक रितेश कुमार को योजना शाखा एक का लिपिक बनाया गया है। जन्म मृत्यु शाखा के लिपिक रोहित हरि को शिक्षा शाखा के लिपिक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।