Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और वनांचल सहित 1 दर्जन ट्रेनों को मिले नए स्टॉपेज, रेलवे ने जारी की लिस्ट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:10 PM (IST)

    भागलपुर और जमुई में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे मंत्रालय ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव देने का फैसला किया है जिनमें अंग एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं जसीडीह-झाझा रेलखंड के घोरपारण स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव हटाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ठहराव बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    अंग एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और वनांचल सहित 1 दर्जन ट्रेनों को मिले नए स्टॉपेज

    जागरण टीम, भागलपुर/जमुई। साहिबगंज-भागलपुर-किऊल और भागलपुर-दुमका रेलखंड के यात्रियों की सहूलियत के लिए अंग एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र व फरक्का सहित एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। प्रा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगिक तौर पर विभिन्न स्टेशनों पर दिए जाने वाले ठहराव की तिथियों की जल्द घोषणा की जाएगी। दशहरा तक ठहराव शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। काफी दिनों से स्थानीय लोगों द्वारा उक्त ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे। ट्रेनों के ठहराव से लोगों को सहूलियत होगी।

    किस ट्रेन का किस स्टेशन पर होगा ठहराव?

    ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम स्टॉपेज
    12253/54 अंग एक्सप्रेस अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) व धरहरा
    15619/20 गया-कामाख्या एक्सप्रेस कहलगांव
    14003/04 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस धरहरा
    15097/98 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस धरहरा
    15625/26 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस कटोरिया
    13429/30 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस कहलगांव
    15733/34 भठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस शिवनारायणपुर
    15743/44 बालुरघाट-भठिंडा फरक्का एक्सप्रेस शिवनारायण व गोड्डा
    15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस अभयपुर
    12349/50 गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस धौनी
    18603/04 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस धौनी
    18186/85 गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस धौनी
    15657/58 कामख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल पीरपैंती
    13403/04 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस शिवनारायणपुर

    जमुई: घोरपारण स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव हटाने पर फूटा गुस्सा

    दूसरी ओर, पूर्व रेलवे के आसनसोल रेलमंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड के घोरपारण रेलवे स्टेशन से चार मेमू और एक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हटाए जाने के निर्णय के विरोध में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। यह विरोध सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक चला।

    प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पार्षद सदस्य विभा सिंह, पूर्व मुखिया बालदेव यादव और जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव उर्फ फाटल कपार कर रहे थे।

    ग्रामीणों ने कहा कि घोरपारण स्टेशन आजादी के समय से क्षेत्रवासियों का मुख्य यातायात केंद्र रहा है। आसपास के 20-25 गांवों के लोगों के लिए ट्रेन ही आवागमन का प्रमुख साधन है। स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव हटाए जाने से आम यात्रियों की कठिनाई बढ़ गई है।

    प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का जोश चरम पर था और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। वरीय रेल अधिकारियों से फोन पर मिले आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

    पार्षद सदस्य विभा सिंह ने कहा कि रेलवे को क्षेत्र की भौगोलिक और प्राकृतिक स्थिति का आकलन कर ही कोई निर्णय लेना चाहिए था। उन्होंने स्टेशन में टिकट काउंटर खोलने की भी मांग की, ताकि यात्री निर्बाध यात्रा कर सकें।

    पूर्व मुखिया बालदेव यादव ने कहा कि वरीय अधिकारियों के आश्वासन पर फिलहाल प्रदर्शन स्थगित किया गया है, लेकिन यदि ट्रेनों का ठहराव जल्द बहाल नहीं हुआ तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।

    जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव ने कहा कि सरकार सुविधाएं देती है, उन्हें वापस लेना उचित नहीं है। प्रदर्शन के दौरान पंसस नागेश्वर यादव, लखन सोरेन, जोगेंद्र यादव, सुकदेव यादव, नागो यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

    रेलवे ने 08 अगस्त से घोरपारण स्टेशन से कई ट्रेनों का ठहराव हटाने का निर्णय लिया है, जिनमें 13029 अप हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, 63565 अप जसीडीह-झाझा मेमू, 63509 अप बर्द्धमान-झाझा मेमू, 63510 डाउन झाझा-बर्द्धमान मेमू तथा 63572 डाउन मोकामा-जसीडीह मेमू शामिल हैं।