BPSC Preparation 2025: एनसीईआरटी पढ़ने से आसान होगी बीपीएससी की तैयारी, यहां जानिए स्टडी टिप्स
भागलपुर के नाथनगर में टीएमबीयू के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग कक्षाएं शुरू हो गई हैं। राज्य सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस कोचिंग का उद्घाटन कई अधिकारियों ने किया। प्रो. जगधर मंडल ने बताया कि बीपीएससी और एसएससी जैसी परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञ शिक्षक कक्षाएं लेंगे। छात्रों को सफलता के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा दी गई।

संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। टीएमबीयू के प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित नि:शुल्क कोचिंग की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई।
राज्य सरकार के कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस कोचिंग के नए सत्र का उद्घाटन केंद्र के निदेशक प्रो. जगधर मंडल, श्रम संसाधन पदाधिकारी शंभूनाथ सुधाकर, प्रादेशिक नियोजनालय में सहायक निदेशक तौसिफ कायाम, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी रेखा कुमारी, नोडल अधिकारी वंदना कुमारी, आरडीओ तनु कुमारी, सहायक प्राध्यापक डॉ. सुमन कुमार और डॉ. गौरव कुमार आदि ने किया।
मोटीवेशन के लिए:
यह भी पढ़ें- BPSC Success Story 2025: मुश्किलों से लड़कर मेघानी ने बीपीएससी में पाई सफलता, बनीं पीएचईडी की एसडीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।