Delhi Bhagalpur Train: अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक जोड़कर चलेगी दिल्ली-भागलपुर स्पेशल, देखें शेड्यूल
त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने भागलपुर से दिल्ली और मालदा से उधना के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मालदा-उधना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को भागलपुर पहुंचेगी जबकि उधना-मालदा स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को यहाँ आएगी। दिल्ली के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को भागलपुर से रवाना होगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

जागरण टीम, भागलपुर/कटिहार। त्योहारों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भागलपुर और दिल्ली के साथ ही भागलपुर होकर मालदा-उधना स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन को अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक जोड़कर चलाई जाएगी।
ट्रेन संख्या 03417 मालदा-उधना स्पेशल मालदा से शनिवार को चलेगी और उसी दिन 3.35 बजे भागलपुर आएगी। 10 मिनट के बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी।
अप में यह ट्रेन सितंबर में 27 तारीख, अक्टूबर में 4, 11, 18, 25 तारीख और नवंबर में 01 व 08 तारीख को चलेगी। जबकि ट्रेन संख्या 03418 उधना-मालदा स्पेशल सोमवार को उधना से चलेगी और दूसरे दिन मंगलवार को यह 10.25 बजे भागलपुर आएगी।
दस मिनट के बाद ट्रेन मालदा के लिए रवाना हो जाएगी। उधना से यह ट्रेन सितंबर में 30 तारीख, अक्टूबर में 07, 14, 21, 28 तारीख और नवंबर में 04 व 11 तारीख को चलेगी। गया, नवादा, किऊल होकर यह ट्रेन चलेगी।
ट्रेन संख्या 04064-63 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से हर मंगलवार को 11 बजे चलेगी और दूसरे दिन बुधवार को तीन बजे भागलपुर आएगी। जबकि भागलपुर से 04063 स्पेशल बुधवार को रवाना होगी।
दिल्ली से यह ट्रेन सितंबर में 23, 30 तारीख, अक्टूबर में 7, 14, 21, 28 तारीख व नवंबर में 4, 11, 18, 25 तारीख को चलेगी, जबकि भागलपुर से सितंबर में 24 तारीख को चलेगी। अक्टूबर में 01, 08, 15, 22, 29 तारीख एवं नवंबर में 05, 12, 19 व 26 तारीख को चलेगी।
बंद ट्रेन का कई स्टेशनों पर होगा पुन: ठहराव
कोरोना काल के समय से बंद पड़े कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव एक बार फिर बहाल होने जा रहा है। सांसद तारिक अनवर के अथक प्रयास और पहल के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव जिले के छोटे-बड़े स्टेशनों पर देने की घोषणा की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी कि ट्रेनों का ठहराव बहाल किया जाए। कोरोना काल में अस्थायी रूप से हटाए गए ठहराव से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग तिथियों से ठहराव शुरू होंगे।
पांच सितंबर से कटिहार-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस (15719/15720) का ठहराव सुधानी और तेलता स्टेशनों पर किया जाएगा। इसी दिन, सियालदह-अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्षा एक्सप्रेस (13141/13142) का ठहराव आजमनगर रोड स्टेशन पर शुरू होगा।
6 सितंबर से सियालदह-सबरूम कंचनजंघा एक्सप्रेस (13175/13176) आजमनगर रोड स्टेशन पर रुकेगी। कटिहार-जोगबनी डीएमयू (75757/75758) का ठहराव दलन और रौतारा स्टेशनों पर बहाल किया जाएगा।
यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए 7 सितंबर से सियालदह-सिलचर कंचनजंघा एक्सप्रेस (13173/13174) का ठहराव भी आजमनगर रोड स्टेशन पर होगा। वहीं, 9 सितंबर से कामाख्या-जोधपुर एक्सप्रेस (15624/15625) का ठहराव सोनैली स्टेशन पर बहाल किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।