Vande Bharat: 12 महीने में 11 बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, रेलवे रोक पाने में नाकाम
भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे रेलवे को नुकसान हो रहा है। पिछले 12 महीनों में 11 बार ऐसा हुआ है पर रेलवे की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में पेट्रोलिंग भी नहीं की जा रही है। रेलवे प्रशासन लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ट्रेन संख्या 22309-22310 वंदे भारत एक्सप्रेस पर 12 महीनों में अबतक 11 बार शरारती तत्वों ने निशाना बनाया है। असामाजिक तत्वों के पत्थरबाजी में इस ट्रेन को नुकसान पहुंचा है। बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गई है। बार-बार इस तरह की घटना को अंजाम देने के बावजूद रेलवे ने इसे रोकने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई है। घटना के मुताबिक कार्रवाई नगण्य है। प्रभावित इलाकों में पेट्रोलिंग तक नहीं होती है।
इस ट्रेन का संचालन पिछले साल 15 सितंबर से शुरू हुआ है। संचालन के कुछ दिनों बाद ही शरारती तत्वों द्वारा इस ट्रेन को निशाना बनाया जाने लगा। भागलपुर-दुमका सेक्शन में हाट पुरैनी और बाराहाट के बीच हाट पुरैनी, टेकानी, पंजवारा रोड और हावड़ा रेल मंडल में रामपुरहहाट और पिंरगड़िया स्टेशनों के पास असामाजिक तत्वों द्वारा इस ट्रेन पर बार-बार पथराव किया जाता है। इनमें अधिकांश घटनाओं को पिलगाडिया और इसके आसपास अंजाम दिया गया है।
इसके बावजूद ऐसी घटना को रोकने पाने में रेलवे नाकाम रही है। गांवों में जागरूकता अभियान चलाने तक ही कार्रवाई सीमित रह गई है। अबतक पत्थरबाजी की घटना में तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा सकी है, जबकि एक अन्य नाबालिग को रेल पुलिस ने संरक्षण में लिया। इन प्रभावित क्षेत्रों में रेल पुलिस की पेट्रोलिंग भी नहीं होती है।
इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे के पास कोई ठोस योजना नहीं होने और शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की वजह पर इसपर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यही वजह है कि शरारती तत्वों ने सोमवार को पंजवारा रोड स्टेशन के पास पथराव कर ट्रेन के तीन-चार बोगियों के शीशे क्षतिग्रस्त कर दिए।
सिर्फ वंदे भारत को ही नहीं, बल्कि अन्य ट्रेन पर भी पथराव किया गया है। वंदे भारत को निशाना बनाने के एक दिन पहले 13 अप्रैल को शरारती तत्वों ने भागलपुर और सबौर के बीच रेलवे गुमटी नंबर 12 के पास पैसेंजर ट्रेन पर पथराव कर ट्रेन मैनेजर (गार्ड को जख्मी कर दिया था।
इससे पहले, कुछ दिन पहले ही नाथनगर और अजगैबीनाथ धाम के बीच शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया था। इस मामले में एक युवक को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
ट्रेनों पर हो रहे पथराव की घटना की वजह तलाशने में जुटा रेल प्रशासन
शरारती तत्वों द्वारा ट्रेनों में हो रहे पथराव की घटना को रोकने के लिए सहयोग की अपील कर रहे हैं। ट्रेनों पर पथराव मत कीजिए, इसमें सहयोग कीजिए के स्लोगन को लेकर आरपीएफ की टीम पथराव होने वाले इलकों में जाकर आम लोगों को ट्रेनों पर पथराव नहीं करने की अपील करने के साथ सजग कर रहें हैं।
इसको लेकर ऐसे इलाके भी चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। जहां पर एक से अधिक बार ट्रेनों में पथराव की घटना हुई है। इस तरह के मामलों की मॉनिटरिंग डीआरएम भी कर रहे हैं कि आखिर ट्रेनों में क्यों पथराव की घटना हो रही है। पथराव करने के पीछे की मंशा क्या है। इसकी भी जानकारी इकट्ठा करने काम किया जा रहा है, ताकि समय रहते पथराव की घटना पर रोक लग सके।
रेलवे के अधिकारी आम लोगों को यह भी बता रहें हैं कि ट्रेनों पर पथराव करना एक दंडनीय अपराध है। आपकी एक लापरवाह हरकत, किसी की ज़िंदगी को खतरे में डाल सकती है। आरपीएफ टीम को मुस्तैदी के साथ पथराव होने वाले क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों से बात करने और जागरूक करने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
इस तरह की घटना होने के बाद रेलवे की किरकिरी होने के साथ ट्रेनों में क्षति के साथ यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लगते है। ट्रेनों में लगातार हो रहे पथराव की घटना से रेलवे के वरीय अधिकारी भी अब क्षेत्र में जाकर लोगों को सचेत कर रहे हैं।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि मंगलवार को भी बाराहाट और पंजवारा रोड के आसपास गांवों में लोगों के बीच अभियान चलाया गया। पथराव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। - अमित कुमार गिरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।