Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: विक्रमशिला सेतु पर जाम, हादसों से टूटी यातायात व्यवस्था; लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 10:39 AM (IST)

    भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर तेज रफ्तार और लापरवाही से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। शनिवार सुबह दो ट्रकों की टक्कर से पुल पर लंबा जाम लग गया जिससे यात्री परेशान हुए। पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक लागू कर स्थिति को संभाला। शुक्रवार रात भी दो स्कार्पियो की टक्कर में कई लोग घायल हो गए थे।

    Hero Image
    विक्रमशिला सेतु पर जाम, हादसों से टूटी यातायात व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विक्रमशिला सेतु पर बेलगाम वाहन चालकों की लापरवाही यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा रही है।

    ओवरटेक पर प्रतिबंध के बावजूद तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में सेतु पर दो हादसे हुए जिसके कारण लंबा जाम लग गया।

    शनिवार तड़के सुबह पुल के पिलर संख्या 96 के पास दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर के बाद तीन घंटे तक पुल पर यातायात पूरी तरह जाम रहा।

    मौके पर पहुंचे बरारी टीओपी प्रभारी प्रभाकर कुमार और उनकी टीम ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर स्थिति संभालने की कोशिश की।

    क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने में समय लग गया

    हालांकि, क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाने में समय लग गया, जिससे जाम गहराता गया। सुबह तेज धूप में फंसे यात्री बेहद परेशान दिखे।

    कई यात्री एक हाथ में भारी बैग लिए पुल पर पैदल ही निकलते नजर आए। इस जाम में कई वन विभाग के अधिकारी भी जाम में फंसे रहे।

    सुबह 9.30 बजे के क्रेन की मदद से यातायात डीएसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में उसे पुल से नवगछिया की ओर ले जाया गया।

    वहीं शुक्रवार देर रात भी सेतु पर दो स्कार्पियो के बीच टक्कर हुई थी, जिसमें एक परिवार के चार सदस्य घायल हो गए थे। बरारी टीओपी प्रभारी ने बताया कि वन-वे ट्रैफिक लागू कर धीरे-धीरे जाम हटाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें