Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpuri Actress अमृता पांडेय का Murder हुआ, बहन और पति जांच के शिकंजे में; पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 12:42 AM (IST)

    Bhojpuri Actress Amrita Pandey भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की हत्या की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने अभिनेत्री की भागलपुर के दिव्यधाम अपार्टमेंट में रहस्यमय मौत मामले में हत्या का केस दर्ज कर नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक बबलू कुमार के लिखित बयान पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की रिपोर्ट आई थी।

    Hero Image
    Bhojpuri Actress Amrita Pandey: भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की हत्या की पुष्टि पुलिस ने कर दी है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhojpuri Actress Murder भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अमृता पांडेय की रहस्यमय मौत मामले में शनिवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। मामले में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कई अहम बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट आने और सिटी एसपी शुभांक मिश्रा की समीक्षा बाद हत्या का केस जोगसर थाने में दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक बबलू कुमार के लिखित बयान पर अज्ञात आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। एसएसपी हृदय कांत के निर्देश पर अब मामले में पुलिस की जांच तेज कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते वर्ष 27 अप्रैल 2024 को जोगसर थाना क्षेत्र के दिव्य धाम अपार्टमेंट से अभिनेत्री का शव बरामद किया गया था। उस समय परिजनों ने दावा किया था कि अमृता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी। जोगसर पुलिस ने शव को तब फ्लैट के किसी कमरे में नहीं बल्कि हॉल से बरामद किया था। मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तब गले पर दबाव के गहरे निशान मिले थे और हत्या की पुष्टि हुई थी।

    तत्कालीन एसएसपी आनंद कुमार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने के बाद भी मेडिकल बोर्ड से राय मांगी थी। लेकिन, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत समेत सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने पूरे कांड की जब दोबारा समीक्षा की तो यह बात सामने आयी कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। इसलिए पुलिस ने अनुसंधान को नई दिशा देने का निर्णय लिया।

    निजी जीवन में तनाव झेल रही थी अमृता 

    भोजपुरी फिल्मों और विज्ञापनों में सक्रिय रही अमृता निजी जिंदगी में काफी तनाव झेल रही थी। उसने कई चर्चित फिल्मों में भी काम किया था, लेकिन धीरे-धीरे काम का दायरा कम होता गया था। वजन बढ़ने और निजी विवादों के कारण उन्हें फिल्मों में अवसर मिलना बंद हो गया था। वह डिप्रेशन में रहती थी। मुंबई में उसने पारिवारिक विवाद में दो बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी। ऐसा परिजनों और रिश्तेदार दावा करते रहे थे। उन दावों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस बार झुठला दिया है।

    मौत से पहले के व्हाट्सएप स्टेटस में घटना के दिन अमृता ने व्हाट्सएप पर एक भावुक स्टेटस भी डाला था। 27 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10.16 मिनट पर उसने लिखा था – “दो नावों पर सवार रही मेरी जिंदगी, हमें अपनी नाव डूबा कर उसका सफर आसान कर दिया।” स्टेटस में उन्होंने हार्टब्रेक इमोजी भी जोड़ा था। यह स्टेटस उनके मानसिक हालात और तनाव की ओर इशारा करता था। लेकिन हत्या की बात सामने आने पर उस स्टेटस पर भी सवाल उठ खड़ा हुआ है कि सचमुच वो स्टेटस उसी के लगाए थे या किसी साजिश का हिस्सा था।

    अब ताजा घटनाक्रम में उसके पति, बहन व अन्य करीबी परिजन पुलिस की जांच के दायरे में आ गए हैं। अपार्टमेंट में हिस्सेदारी और संपत्ति विवाद की चर्चा पहले भी उठी थी, हालांकि परिजनों ने तब नकार दिया था। बावजूद इसके पुलिस अब हर एंगल से पड़ताल करेगी। जोगसर पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द हत्याकांड पर पड़े रहस्य से अब पर्दा उठा लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस Amrita Pandey हत्याकांड की अनसुलझी गुत्थी सुलझाएगी पुलिस, परिवार के सदस्यों से होगी पूछताछ

    comedy show banner
    comedy show banner