बिहार बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति : प्रमाण पत्रों की होगी जांच, आप ये सभी कागजात कर लें तैयार
भागलपुर जिला शिक्षा विभाग मकर संक्रांति के बाद बीपीएससी के तीनों चरणों से चयनित 5,867 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की व्यापक जांच करेगा। इसमें मैट्रिक से ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर bihar bpsc teacher recruitment
जागरण संवाददाता, भागलपुर। bihar bpsc teacher recruitment : भागलपुर जिला शिक्षा विभाग में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तीनों चरणों से चयनित कुल 5,867 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की व्यापक और सख्त जांच की जाएगी। यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर मकर संक्रांति के बाद शुरू होगी। पहले चरण में टीआरई-1 के 3316 टीआरई-2 के 1,738 और टीआरई-3 के 813 शिक्षकों को शामिल किया जाएगा।
- भागलपुर जिला शिक्षा विभाग मकर संक्रांति के बाद शुरू होगा सत्यापन अभियान
- चरणबद्ध तरीके से बुलाए जाएंगे शिक्षक
- भागलपुर जिले में सर्वाधिक टीआरई-1 से 3316 टीआरई-2 से 1738 और टीआरई-3 से 813 शिक्षकों की हुई थी नियुक्ति
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह जांच केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि गहन पड़ताल के तहत की जाएगी।शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षकों के मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक (बीए), स्नातकोत्तर (एमए) के साथ-साथ शिक्षक प्रशिक्षण से जुड़े डीएलएड और बीएड प्रमाण पत्रों की भी जांच होगी। नियुक्ति के समय प्रस्तुत सभी दस्तावेजों की वैधता और मान्यता की पुष्टि की जाएगी। डीपीओ स्थापना ने बताया कि जल्द ही जांच की तिथि जारी की जाएगी। शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से जिला मुख्यालय बुलाकर एक-एक कर प्रमाण पत्रों का मिलान कराया जाएगा।
बोर्ड और विश्वविद्यालयों से होगा सत्यापन
जांच के तहत दस्तावेज जमा होने के बाद सभी प्रमाण पत्र संबंधित बोर्ड, परिषद और विश्वविद्यालयों को भेजे जाएंगे। वहां से प्रमाणिकता की पुष्टि होने पर ही फाइल को क्लियर माना जाएगा। यदि किसी शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाते हैं या अमान्य घोषित होते हैं, तो उनकी नौकरी रद्द करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।