Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Marine Drive: बिहार में एक और नया मरीन ड्राइव, 8300 करोड़ लागत, 75 KM लंबाई; जानें इसकी विशेषताएं

    By Alok ShahiEdited By: Alok Shahi
    Updated: Fri, 31 Oct 2025 06:37 AM (IST)

    New Marine Drive Bihar: चुनावी सीजन के बीच बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार में गंगा किनारे एक और नया मरीन ड्राइव बन रहा है। 8300 करोड़ की लागत से बन रहे नए मरीन ड्राइव की कुल लंबाई 75 KM होगी। यह पटना मरीन ड्राइव से भी खूबसूरत और आकर्षक होगा। मुंगेर से भागलपुर तक गंगा नदी के किनारे बन रहे इस मरीन ड्राइव की कई विशेषताएं होंगी।

    Hero Image

    New Marine Drive Bihar: बिहार में गंगा किनारे 75 KM लंबा एक और नया मरीन ड्राइव 8300 करोड़ की लागत से बन रहा है।

    जागरण विशेष, भागलपुर। New Marine Drive Bihar, Bihar New Marine Drive बिहार विधानसभा के चुनावी सीजन के बीच बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बिहार में गंगा किनारे एक और नया मरीन ड्राइव बनने जा रहा है। करीब 8300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए मरीन ड्राइव की कुल लंबाई लगभग 75 किलोमीटर होगी। यह राज्य की राजधानी की हृदयस्थली पटना मरीन ड्राइव से भी खूबसूरत और बेहद आकर्षक होगा। दिसंबर 2025 में इस नए मरीन ड्राइव का काम शुरू हो रहा है। मुंगेर से भागलपुर तक गंगा नदी के किनारे बन रहे इस मरीन ड्राइव की कई खूबियां होंगी। यह समानांतर गंगा पथ के रूप में जनमानस को आवागमन का एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर के सफियाबाद से भागलपुर के सबौर तक बन रहा गंगा मरीन ड्राइव

    आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुंगेर के सफियाबाद से भागलपुर के सबौर तक 75.80 किलोमीटर लंबा मरीन ड्राइव बनाने की दिशा में पहल तेज कर दी गई है। भूमि सर्वे के बाद दिसंबर में मरीन ड्राइव का काम शुरू हो जाएगा। मरीन ड्राइव बनाने में 8292.65 करोड़ का खर्च आएगा। मुंगेर-भागलपुर मरीन ड्राइव का काम देश की जानी-मानी एजेंसी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को मिला है। भागलपुर-मुंगेर मरीन ड्राइव का काम दो चरणों में पूरा किया जाना है। पहले चरण में मुंगेर की ओर से सफियाबाद से सुल्तानगंज, अजगैवीनाथ धाम तक 35 किलोमीटर की दूरी तक मरीन ड्राइव का निर्माण होगा। इसके बाद दूसरे चरण में सल्तानगंज, अजगैवीनाथ धाम से सबौर, भागलपुर तक 40.80 किलोमीटर की दूरी तक मरीन ड्राइव बनेगा। 

    भागलपुर मरीन ड्राइव की निर्माण एजेंसी, समय सीमा और विशेषताएं

    • मुंगेर से भागलपुर के सबौर तक बनने वाले मरीन ड्राइव का दिसंबर में शुरू होगा काम
    • अडानी इंटरप्राइजेज को मिला है काम, 4 साल में पूरी होगी महत्वाकांक्षी परियोजना 
    • 8292.65 करोड़ की लागत से 75 किमी लंबाई तक दो फेज में बनेगा मरीन ड्राइव 
    • भूमि अधिग्रहण और मरीन ड्राइव के एलाइनमेंट के लिए अधिकारियों ने किया सर्वे
    • अजगैबीनाथ धाम के गनगनियां, कमरगंज, मसदी से लेकर अकबरनगर तक का सर्वे पूरा
    • तिलकपुर से अकबरनगर के बीच किसनपुर तक गंगा किनारे संचालित ईंट भट्ठे का भी सर्वे 
    • मरीन ड्राइव के लिए भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया नवंबर माह तक हो जाएगी पूरी 
    • 4450.17 करोड़ की लागत से  मुंगेर से अजगैवीनाथ धाम तक बनेगा मरीन ड्राइव
    • अजगैवीनाथ धाम से सबौर तक 3842.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे मरीन ड्राइव पर

    पटना मरीन ड्राइव से कितना अलग होगा भागलपुर-मुंगेर मरीन ड्राइव

    गंगा किनारे बन रहे मुंगेर-भागलपुर मरीन ड्राइव फोरलेन और एलिवेटेड होगा। राजधानी पटना की तर्ज पर गंगा नदी के किनारे बनने वाले इस गंगा पथ के निर्माण की पहल तेज करते हुए एलाइनमेंट पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए अधिकारी सर्वे का कार्य लगभग पूरा कर चुके हैं। अजगैबीनाथ धाम परिसीमन में आने वाले गनगनियां, कमरगंज, मसदी, अकबरनगर तक भू सर्वेक्षण कर लिया गया है। तिलकपुर से किसनपुर तक गंगा नदी के किनारे संचालित हो रहे ईंट भट्ठे का भी सर्वे किया गया है। नवंबर माह तक भू-अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बीएसआरडीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक बब्लू कुमार ने बताया कि भागलपुर मरीन ड्राइव का काम अदानी इंटरप्राइजेज ने बीड के जरिये हासिल किया है। 

    मरीन ड्राइव की नोडल एजेंसी बना बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड 

    मरीन ड्राइव बनाने के लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसीएल) को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मुंगेर भागलपुर मरीन ड्राइव के निर्माण के लिए पहले फेज में 4450.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे है। जबिक, दूसरे फेज के लिए अजगैवीनाथ धाम से सबौर तक मरीन ड्राइव बनाने में 3842.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मरीन ड्राइव निर्माण के लिए चयनित एजेंसी अदानी इंटरप्राइजेज को 1460 दिनों यानी चार साल में इसका निर्माण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मरीन ड्राइव बनाने वाली एजेंसी  15 वर्षों तक इसका मेंटनेंस भी करेगी। मुंगेर से भागलपुर तक दो हिस्सों में इसके निर्माण की मंजूरी सरकार ने दी है। मरीन ड्राइव का निर्माण इपीसी मोड में होगा। अदानी इंटरप्राइजेज यह काम अन्य एजेंसी से भी करा सकता है। 

    यह भी पढ़ें : New Ganga Setu Bihar: बिहार में गंगा नदी पर 1000 करोड़ का नया पुल, 5 किमी लंबाई, नई डिजाइन के 40 पिलर; देखें अपडेट

    यह भी पढ़ें : Adani Enterprises को बिहार में मिला 8292 करोड़ का मुंगेर-भागलपुर मरीन ड्राइव का ठेका, दिसंबर में काम शुरू; जानें खासियत