Bihar: भागलपुर में गंगा के बहाव में डूबने से 2 बच्चों की मौत, गहरे पानी से निकालकर तीसरे की बचाई जान
Bihar News भागलपुर के नाथनगर में गंगा नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि तीसरे को गहरे पानी से निकालकर बचा लिया गया। अजमेरीपुर रसीदपुर पुल के समीप तीनों बच्चों के गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से यह हादसा हुआ। बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा है।

संवाद सहयाेगी, नाथनगर (भागलपुर)। Bihar News नाथनगर थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर गांव स्थित रसीदपुर पुल के समीप सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्नान कर रहे तीन बच्चों में से दो की डूबने से मौत हो गई। तीसरे बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे नहाने गए थे। उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूबने लगे।
ग्रामीणों की नजर उन डूबते बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने पानी में प्रवेश कर तीनों बच्चों को बाहर निलाला। लेकिन उनमें से दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजमेरीपुर निवासी लक्ष्मी मंडल के पुत्र राजा कुमार(14) और प्रवीण मंडल के पुत्र रबला कुमार (15) के रूप में हुई है।
गोपी मंडल के पुत्र रामू कुमार (12) की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। घटना के बाद से गांव में हाहाकार मच गया है। स्वजनों का रो रो कर हाल बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह, मुखिया प्रमोद यादव और सरपंच आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर ने बताया अंचल स्तर पर कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक के स्वजनों को आपदा के तहत मुआवजा राशि दिलाई जाएगी।
दो पशुओं के फरसा से काटे पैर, मामला दर्ज
भवानीपुर थाना क्षेत्र के कोसी दियारा से देर शाम लौट रहे दो भैंसों पर फरसा चलाकर उनके पांव काट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों मवेशियों का इलाज नारायणपुर मवेशी अस्पताल के चिकित्सक कर रहे हैं। नारायणपुर के पशुपालक उमेश यादव ने भवानीपुर निवासी चंचल सिंह, राम मंडल, बिरु पंडित व संजय मंडल के विरुद्ध शिकायत की है।
उसका कहना है कि रैयत की परती जमीन में जाने के कारण उसके दो भैंसों के पैर के निचले हिस्से को काटकर जख्मी कर दिया गया है। उसके कारण भैंसें चल नहीं पा रही हैं। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।