Bihar: मामूली सी बात पर घर में होने लगी किचकिच... फिर कट्टा निकाल छोटे भाई ने बड़े भाई को मार दी गोली
Bihar Crime भागलपुर के नवगछिया में घरेलू विवाद में तनाव के कारण गोलीबारी हुई। इस दौरान छोटे भाई ने अपने सहोदर बड़े भाई को गोली मार दी। घायल अवस्था में उसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए भागलपुर मायागंज के जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया है। इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव की घटना में घर में रखे देसी कट्टा से फायरिंग हुई है।

संवाद सूत्र, नवगछिया। Bihar Crime News इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता गांव में बुधवार देर शाम दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इस्माईलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को भागलपुर के मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छबिलाल दास और धीरज दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान धीरज ने घर में रखे देसी कट्टे से फायरिंग कर दी, जो उसके कंधे के बगल में लगकर निकल गई। इससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से उसे मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
इस्माईलपुर थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि घटना के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद के कारण तनाव में आकर गोलीबारी की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साइबर ठग ने महिला से की 25 हजार की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
अजगैवीनाथ धाम में बुधवार को बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत धावा गांव निवासी महिला रेखा देवी साइबर क्राइम की शिकार हो गई। एक युवक ने धोखे से उनका खाता व एटीएम कार्ड लेकर व ओटीपी नंबर पूछकर 25 हजार रुपये निकाल कर चंपत हो गया। पीड़िता ने बुधवार को सुल्तानगंज थाना इसकी इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
सुल्तानगंज थाना पर मिली पीड़िता रेखा देवी ने बताया कि गृहकार्य के लिए पैसे की जरूरत थी। वह उज्जीवन स्माल फाइनेंस की सुल्तानगंज शाखा में पांच सितंबर को लोन लेने आई थी। बैंक में एटीएम और खाता उन्हें दे दिया गया।
घर जाने के लिए सुल्तानगंज के कृष्णगढ़ मोड़ के समीप रेल ऊपरी पुल पर पहुंची तो उनके गांव के आसपास का एक युवक उनसे धोखा से एटीएम एवं पासबुक ले लिया। उसने धोखे से ओटीपी पूछ कर नौ सितंबर को उनके खाते से 25 हजार की निकासी कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।