Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में महिला पुलिस के सजने-संवरने पर रोक... बड़े झुमके, नथिया व मेकअप का नहीं कर सकेंगी इस्तेमाल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:29 PM (IST)

    Bihar News बिहार पुलिस की खाकी की शेरनी को सेवा काल में कायदे का शृंगार करना होगा। पुलिस महानिदेशक ने ड्यूटी के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को कर्तव्य पालन के दौरान बड़े आकार के झुमके नथिया चूड़ियां या अन्य शृंगार प्रसाधन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मर्यादा और अनुशासन के विपरीत पुलिस कर्मियों को ऐसे सजावट-पहनावे में देखे जाने पर यह कदम उठाया गया।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार पुलिस की खाकी की शेरनी को ड्यूटी के दौरान कायदे का शृंगार करना होगा।

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। Bihar News अब खाकी की शेरनियों को कर्तव्य पालन के दौरान मर्यादा और अनुशासन के विपरीत वाले शृंगार से दूर रहना होगा। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने कर्तव्य पालन के दौरान ऐसे शृंगार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब प्रदेश में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी हों या कर्मी कर्तव्य पालन के दौरान बड़े आकार के झुमके, नथिया, चूड़ियां या अन्य शृंगार प्रसाधन का इस्तेमाल नहीं कर सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महकमे में काफी संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सेवा के दौरान बड़े आकार का आभूषण जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य शृंगार प्रसाधन का इस्तेमाल कर रही हैं। डीजीपी ने माना कि पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत है।

    उन्होंने अपनी समीक्षा बैठक में इस बात का जिक्र करते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही थी। उसके बाद ही उनके निर्देश पर पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक-विधि-व्यवस्था ने प्रदेश के सभी रेंज आईजी, एसएसपी, एसपी को कर्तव्य पालन के दौरान मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत ऐसे आभूषण के पहनावे पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

    ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी किए रहती हैं मेकअप

    सेवा के दौरान महिला कई महिला पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों के कानों में बड़ी बालियां, चटक रख वाले लिप बाम का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। गश्ती दल में शामिल कही महिला पुलिसकर्मियों को हाथ में एंड्रायड मोबाइल सेट के साथ ऐसे आभूषणों के इस्तेमाल करते देखा जाता है।

    comedy show banner