Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 अगस्त को पब्लिश होगी बिहार वोटर लिस्ट, 1 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति; 30 सितंबर को आएगी फाइनल सूची

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 02:23 PM (IST)

    भागलपुर में मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित होगी जिसके बाद दावे और आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दल मतदाता सूची प्राप्त कर सकते हैं। छूटे हुए नाम जुड़वाने और गलत नामों को ठीक करवाने का अवसर है। बीएलओ कागजात अपलोड करेंगे और अधिकारियों द्वारा हर दिन आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा।

    Hero Image
    1 अगस्त को पब्लिश होगी बिहार वोटर लिस्ट, 1 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। एक अगस्त मतदाता सूची (Bihar Voter List 2025) का प्रकाशन होगा। इसके बाद मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद दावे-आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया एक अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी। उसमें जो भी वैध मतदाता पाए जाएंगे, उनके नाम सूची में शामिल कर लिए जाएंगे।  अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और आम मतदाताओं से कहा है कि यदि एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची को लेकर उन्हें कोई आपत्ति है या किसी का नाम गलती से जुड़ या हट गया है तो वह उसे लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र के संबंधित मतदाता पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) के पास एक सितंबर तक फॉर्म भरकर आपत्ति दर्ज कर सकते है। उसे ठीक किया जाएगा।

    इन गणना फॉर्म की जांच निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी द्वारा की जाएगी।

    जिलाधिकारी ने क्या बताया?

    जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद राजनीतिक दलों को कापी उपलब्ध कराया जाएगा। यदि किन्हीं मतदाताओं का नाम छूट गया है तो दावा कर सकते हैं। यदि किसी का गलत नाम दर्ज है तो आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

    26 अगस्त तक दावा-आपत्ति का निवारण होगा। जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।

    बीएलओ की ड्यूटी भी फिक्स

    इधर, बीएलओ वैसे मतदाताओं के कागजात लेंगे और अपलोड करेंगे, जिन्होंने गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान कागजात जमा नहीं किए हैं। साथ ही दावा-आपत्ति को लेकर बीएलओ के उपर तीन स्तर पर अधिकारियों को लगाया जा रहा है। प्रत्येक दिन दावा-आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा।

    जिले में कितने मतदाता इस साल विधानसभा वोटिंग करेंगे, यह तो 30 सितंबर को पता चलेगा। फिलहाल 24 लाख मतदाता में से दो लाख 40 हजार मतदाता कम हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'बड़े पैमाने पर लोग मतदाता सूची से बाहर हुए तो कोर्ट हस्तक्षेप करेगा,' SC का साफ निर्देश; सुनवाई की तारीख की तय

    यह भी पढ़ें- Bihar Voter List 2025: 1 अगस्त से चलेगा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने का अभियान, फॉर्म-6 भरें युवा वोटर