गोपाल मंडल गुमसुम, बुलो मंडल की इंजीनियर शैलेंद्र से गलबहियां, बिहार चुनाव में हो रहे दिलचस्प चर्चे
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भागलपुर जिले के विस क्रमांक 152 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा। अपने सर्मथकों के साथ नामांकन का पर्चा भरने निकले इंजीनियर शैलेंद्र के नामांकन जुलूस में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल भी शामिल हुए। इस बार गोपालपुर से जदयू ने गोपाल मंडल का टिकट काटकर बुलो मंडल को दिया है। इंजीनियर कुमार शैलेंद्र और बुलो मंडल के मिलने पर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Bihar Chunav 2025: इंजीनियर कुमार शैलेंद्र और बुलो मंडल की नजदीकियों पर सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
संवाद सूत्र, बिहपुर। Bihar Chunav 2025 बिहार चुनाव 2025 के लिए भागलपुर जिले के 152 बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में गुरूवार को इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का पर्चा भरा।वहीं अपने सर्मथकों के साथ नामांकन का पर्चा भरने निकले इंजीनियर शैलेंद्र के नामांकन जुलूस में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल भी शामिल हुए। इस दौरान श्री मंडल ने श्री शैलेंद्र को माला पहनाकर उन्हें जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके पर इंजीनियर शैलेंद्र ने भी उनका पुरजोर तरीके से अभिभावन करते हुए उनके शुभकामनाओं के लिए आभार भी जताया। इस मौके पर एनडीए घटक दल के कई नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। बता दें कि 153 गोपालपुर विस क्षेत्र से शुक्रवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल अपने नामांकन का पर्चा भरेंगे।
इंजीनियर शैलेन्द्र ने भरा नामजदगी का पर्चा
एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में 152 बिहपुर विस से गुरूवार को इ.कुमार शैलेंद्र ने नामांकन का पर्चा भरा।वहीं नामांकन का पर्चा भरने से पूर्व इ.शैलेंद्र ने अपने एनडीए घटक दल के कई नेता व कार्यकर्ताओं के साथ नारायणपुर,बिहपुर व खरीक प्रखंड स्थित विभिन्न मंदिरों में जाकर माथा टेका।वहीं शक्तिपीठ के नाम से विख्यात भ्रमरपुर दु्र्गा मंदिर में माता की चौखट पर इ.शैलेंद्र ने नामांकन वाले पर्चा पर हस्ताक्षर करने की औपचारिकता भी पूरी किया।इस दौरान समर्थकों की भीड़ के कारण उनका काफिला रोड शो जैसा बन गया था।इस दौरान एनडीए नेता व कार्यकर्ता ने अपनी एकजुटता काे भी प्रदर्शित करने में कामयाब रहे।
नवगछिया में उम्मीदवारों का धड़ाधड़ नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया जारी है। नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार को नामांकन का तीसरा दिन भी राजनीतिक हलचल से भरा रहा। एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर शैलेंद्र ने बिहपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान इंजीनियर शैलेंद्र के साथ समर्थकों की भीड़ तो दिखी, लेकिन भाजपा या एनडीए के किसी बड़े नेता की मौजूदगी नहीं रही। इसे लेकर स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बिहपुर विधानसभा सीट से गुरुवार को दो अन्य उम्मीदवारों ने भी एनआर कटवाया है, जिनमें एक निर्दलीय उम्मीदवार और दूसरे जनसुराज पार्टी से पवन चौधरी शामिल हैं। गोपालपुर विधानसभा सीट से भी जनसुराज पार्टी के मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह और एक निर्दलीय उम्मीदवार सोनी भारती ने एनआर कटवाया है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। अनुमंडल कार्यालय परिसर में दिनभर प्रत्याशियों, समर्थकों और मीडिया कर्मियों की आवाजाही बनी रही। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आएगी, चुनावी समीकरण और स्पष्ट होंगे। दूसरी ओर, महागठबंधन की ओर से बिहपुर सीट पर अब तक उम्मीदवार तय नहीं होने के कारण अटकलों का बाजार गर्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।