गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का दो स्टेशनों के पास इंजन फेल, घंटों परिचालन रहा बाधित
भागलपुर से गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का इंजन बार-बार फेल होने से यात्रियों को परेशानी हुई। हंसडीहा और बाराहाट में इंजन फेल होने के कारण ट्रेन कई घंटे तक रुकी रही। भागलपुर से दूसरा इंजन भेजा जा रहा है जिससे ट्रेन पांच घंटे देरी से पहुंचेगी। वहीं वनांचल एक्सप्रेस अब पंडाबेश्वर स्टेशन पर भी रुकेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का बार-बार इंजन फेल होने के कारण इस ट्रेन का परिचालन घंटों बाधित रहा। इसकी वजह से इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गोड्डा से अपने निर्धारित समय से चलने वाली गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का हंसडीहा के पास इंजन फेल हो गया। दोपहर 2.50 बजे ट्रेन का इंजन फेल होने पर दूसरे इंजन जोड़कर इस ट्रेन का शाम 5.30 बजे परिचालन किया गया।
करीब तीन घंटे के बाद हंसडीहा से चलने के बाद ट्रेन के शाम 6.10 बजे बाराहाट पहुंचने पर ट्रेन का इंजन फिर फेल हो गया। ट्रेन पिछले करीब तीन घंटे से बाराहाट स्टेशन पर रुकी है। इस ट्रेन का भागलपुर में समय शाम 5.01 बजे है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार भागलपुर से दूसरा इंजन भेजा जा रहा है। दूसरे इंजन जोड़ने के बाद बाराहाट स्टेशन से संचालन किया जाएगा। पांच घंटे विलंब से भागलपुर पहुंचने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने बताया कि शाम में भागलपुर से भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन चली। लेकिन इस ट्रेन के संचालन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। इसलिए कि गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का इंजन फेल स्टेशन पर हुआ है। मार्ग में होने पर ट्रेन संचालन पर असर पड़ता।
पंडाबेश्वर स्टेशन पर दो मिनट वनांचल एक्सप्रेस का होगा ठहराव
भागलपुर से रांची के बीच चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस का एक ठहराव बढ़ाया गया है। ट्रेन पंडाबेश्वर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी।
भागलपुर से चलकर देर रात 01:17 पर ट्रेन पंडाबेश्वर पहुंचेगी। रांची से भागलपुर आते समय ट्रेन देर रात 01:54 पर पंडाबेश्वर पहुंचेगी। बंगाल के बर्धमान जिले में पंडाबेश्वर पड़ता है। जहां से बैद्यनाथपुर करीब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।