Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: JLNMC में मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:23 PM (IST)

    भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रामोतार साह नामक एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराए गए रामोतार को आईसीयू में भर्ती करने में देरी हुई।

    Hero Image
    एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता भागलपुर। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती मुर्तुजाचक निवासी रामोतार साह की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

    रामोतार साह को 15 अगस्त को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि जब मरीज की हालत बिगड़ी, तो उन्हें आईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा गया, लेकिन ट्रॉलीमैन ने मरीज का बीएचटी गायब कर दिया और दूसरे मरीज को आईसीयू का बेड दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद परिजन मरीज को पटना ले गए, लेकिन एंबुलेंस चालक ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मरीज की मौत हो गई। निजी अस्पताल ने 20 हजार रुपये की फीस भी जबरन ली।

    परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज का इको टेस्ट और एंजियोग्राफी नहीं की गई, केवल ईसीजी किया गया। अस्पताल के डॉ. राजकमल चौधरी ने कहा कि हार्ट की एंजियोग्राफी की व्यवस्था नहीं है।