Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC, Indian Railways: रेलवे ने लिया एक और बड़ा फैसला... अब पार्सल बुक कराने वालों को बतानी होगी अपनी पहचान, फार्म के साथ देना होगा आधार

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 12:29 AM (IST)

    Indian Railway News भारतीय रेल ने पार्सल बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। अब पार्सल बुकिंग कराने वालों को बुकिंग फार्म के साथ अपने आधार कार्ड की कापी अनिवार्य रूप से लगानी होगी। पार्सल बुक कराने के लिए पहचान बताने की बाध्यता होगी। मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र दिखाना होगा।

    Hero Image
    Indian Railway News: भारतीय रेल ने रेलवे पार्सल बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Indian Railways News सुरक्षा की दृष्टिकोण से पार्सल बुकिंग में निर्णय लिया गया है। अब पार्सल बुक कराने वाले कर्मियों को भी अपनी पहचान बतानी होगी। पार्सल बुक कराने वाले कर्मी को भी पहचान पत्र, मोबाइल नंबर देना होगा। बुकिंग डिटेल व सीसीटीवी फुटेज का डेटा 30 दिनों तक सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि किसी भी तरह की गड़बडी होने पर तुरंत कार्रवाई हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्सल में बुकिंग में आने वाले सामानों की जांच-पड़ताल की जाएगी। प्रतिदिन जरूरत के अनुसार डाग स्क्वायड से संदिग्ध सामानों की जांच कराई जाएगी। नए नियमों के अनुसार अब पार्सल की बुकिंग के लिए आने वाले व्यक्ति को आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट में से कोई एक दिखाना होगा।

    भारतीय रेल के नए नियमों के मुताबिक अब पहचान पत्र की फोटो कापी पार्सल बुकिंग फार्म के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। इस कदम से पार्सल सेवा की पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को समय रहते रोका जा सकेगा।

    फिटनेस सर्टिफिकेट में मनमानी करने पर जगतपुर सेंटर बंद

    भागलपुर के वाहन मालिकों की तरफ से लगातार शिकायत मिलने पर जगतपुर स्थित मोटर फिटनेस सेंटर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। परिवहन विभाग के पत्र के बाद जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) के आदेश पर इनके यूजर आइडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। यूजर आइडी बंद हो जाने की वजह से अब इन गाड़ियों के फिटनेस की जांच बंद है।

    सेंटर पर बिना गाड़ी भेजे ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी

    इस सेंटर पर गाड़ियों के जांच को लेकर जो एसओपी बनाए गए हैं, उसका खुल्लम खुल्ला उलंघन करने की बात बताई जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे थे। सेंटर पर बिना गाड़ी भेजे ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिए जा रहे थे। इन सेंटर पर इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही थी।

    वाहनों के फिटनेस दुरूस्त करने को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने आटोमेटेड फिटनेस सेंटर के स्थापना की व्यवस्था की है। इसका मकसद है कि गाड़ियां यदि अच्छी कंडिशन में रहेंगी, तो सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। लगातार शिकायत मिलने के बाद मोर्थ की टीम द्वारा जगतपुर स्थित फिटनेस सेंटर की जांच पड़ताल की गई थी। इस मामले में प्रथम द्ष्ट्या ही कई तरह की गड़बड़ी मिली थी। जांच पूरी होने के बाद अगले आदेश तक फिटनेस सेंटर को बंद करने का आदेश दिया गया है।

    लगातार शिकायत मिलने के बाद जगतपुर स्थित वाहन फिटनेस सेंटर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। सेंटर के यूजर आइडी को ब्लाक कर दिया गया है।-जनार्दन कुमार, डीटीओ, भागलपुर।