Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवगछिया से चौधरीडीह तक फोरलेन सड़क 10-14 मीटर ऊंची होगी, जून से शुरू होगी परियोजना

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 05:10 AM (IST)

    नवगछिया से चौधरीडीह तक बनने वाली फोरलेन सड़क को 10-14 मीटर ऊंचा किया जाएगा। जून में शुरू होने वाली इस परियोजना पर कुल 306 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। नवगछिया से चौधरीडीह तक बनने वाली फोरलेन सड़क को ऊंचा किया जाएगा। इस सड़क को मिट्टी भरकर नवगछिया की 14 मीटर और भागलपुर की ओर 10 मीटर ऊंचा किया जाएगा।

    नवगछिया से हाउसिंग बोर्ड कालोनी तक सड़क निर्माण में 295 करोड़ रुपये और हाउसिंग मोड़ से चौधरीडीह तक 111 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, बिजली पोल और तार शिफ्टिंग के लिए 7 करोड़ रुपये बिजली विभाग को सुपरविजन चार्ज के रूप में देने होंगे।

    राष्ट्रीय राजमार्ग के अभियंता के अनुसार, इस परियोजना में वन विभाग से एनओसी की आवश्यकता नहीं होगी। सड़क निर्माण का कार्य जून में शुरू होगा और इसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। इस दौरान यातायात को जारी रखते हुए एक तरफ से काम किया जाएगा। विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल के साथ नवगछिया से चौधरीडीह तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।

    इस परियोजना के तहत जीरोमाइल के पास फ्लाइओवर, गोपालपुर के पास रेल ओवर ब्रिज और व्हीकल अंडरपास का निर्माण भी किया जाएगा। कार्य दो चरणों में होगा। पहले चरण में नवगछिया से बरारी हाउसिंग कालोनी मोड़ तक और दूसरे चरण में बरारी हाउसिंग कालोनी मोड़ से चौधरीडीह तक काम किया जाएगा।

    इस दिशा में पहल तेज कर दी गई है, क्योंकि फोरलेन सेतु का अप्रोच रोड भी इस सड़क से जुड़ता है। एनएच के सहायक अभियंता का कहना है कि फोरलेन सड़क के लिए जमीन की कमी नहीं है, लेकिन 30-35 स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए महिला आइटीआइ थाना के पास स्थित पुलिस टीओपी को भी हटाया जाएगा।

    नवगछिया तेतरी से भागलपुर जीरोमाइल तक एनएच 131बी एनएच फोरलेन ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन से जुड़ जाएगा। भागलपुर में जीरोमाइल से चौधरीडीह के पास सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा। इस परियोजना पर कुल 306 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।