Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘2025 फिर से नीतीश…’, NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सम्राट चौधरी

    बिहपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जहाँ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीपापुल का शिलान्यास किया। नेताओं ने 2005 से बिहार में हो रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और लालू-राबड़ी के शासन को काला अध्याय बताया। उन्होंने 2025 में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाने का विश्वास जताया और बिहार के विकास के लिए वोट की अपील की।

    By Nishant Bharti Edited By: Nishant Bharti Updated: Sat, 23 Aug 2025 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    2005 के बाद बिहार की दशा व दिशा की बदल गई है पूरी परिदृश्य:सम्राट चौधरी

    संवाद सूत्र,बिहपुर। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार शनिवार को बिहपुर में विस एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन सर्वोदय मैदान पर आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान व संचालन महंत नवल किशोर दास ने किया।

    वहीं नेताओं के संबोधन के पूर्व क्षेत्रीय विधायक इ.शैलेंद्र के नेतृत्व में सूबे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी,पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी,सांसद अजय मंडल,युवा लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय,एमएलसी एनके यादव,रतन मंडल,जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद,प्रह्लाद सरकार,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमरूज्जमा अंसारी आदि समेत अन्य एनडीए घटक दल के दिग्गज नेताओं का अभिनंदन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहपुर प्रखंड के हरियो कोसी त्रिमुहान घाट पर लगभग 19 करोड़ की लागत से बनने वाले पीपा पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड मैदान में शिलापट्ट का अनावरण करके किया।

    डिप्टी सीएम ने बताया कि यह पीपा पुल आपातकालीन स्थिति में यातायात संपर्क बहाल रहेगा। वहीं उन्होंने अपने संबोधन में विरोधी पार्टी के नेताओं के कार्यकाल के दौरान बिहार व 2005 से बिहार की लगातार बदल रही दशा व दिशा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाले पार्टी के 15वर्षाें के शासन में राज्य में एक लाख नौकरी भी युवाओं को नहीं मिली थी। जबकि तीस सितंबर के पूर्व खगड़िया से पूर्णिया तक एनएच 31 फोरलेन की खुशखबरी भी मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को आपके वोट की गति व ताकत चाहिए।अभी बिहार को और सजाना व संवारना है।विरोधी कहीं नहीं है।मुद्दाविहीन हो गया है।

    वहीं डिप्टी सीएम,मंत्री हाजारी व सहनी समेत अन्य समेत एनडीए ने कहा 2025 फिर से नीतीश। इन नेताओं ने लालू-राबड़ी के 15 वर्षाें के शासन को बिहार के लिए काला अध्याय बताया। वहीं अयोध्या में राम मंदिर,बिहार में मां सीता का मंदिर समेत 125 यूनिट बिजली,11सौ सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि आदि उपलब्धियों के बारे भी बताया।

    सम्मेलन के सुचारू संचालन में भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद,जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा,प्रो.गौतम कुमार,सुबोध सिंह कुशवाहा,दिनेश यादव,इ.सोनू मिश्रा,बासुकी प्रसाद मंडल,अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी,इ.कुमार गौरव,रूपेश रूप,मनोज लाल,मृत्युंजय पाठक,चंद्रकांत चौधरी,शमीम उर्फ मुन्ना,ज्ञानदेव कुमार,अजीत चौधरी व प्रभु प्रिंस आदि समेत अन्य एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदरी रही।

    वहीं खराब मौसम व रूक रूक कर हो रही बारिश के बावजूद सम्मेलन में बिहपुर विस के तीनों प्रखंडों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एनडीए कार्यकर्ताओं के अलावे आम जनों की भीड़ भीड़ उमड़ गई थी।