Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: बीजेपी नेता अश्विनी चौबे का छलका दर्द, कहा- प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हमें...

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 10:07 PM (IST)

    भागलपुर में एनडीए के मंच पर वर्षों बाद शाहनवाज हुसैन और अश्विनी चौबे साथ दिखे। शाहनवाज ने चौबे को बड़ा भाई बताया वहीं चौबे ने वाजपेयी द्वारा हुसैन को टिकट दिए जाने का जिक्र किया। चौबे ने बक्सर भेजे जाने की साजिश और सनातन महाकुंभ में उपेक्षा की बात कही।

    Hero Image
    बीजेपी नेता अश्विनी चौबे का छलका दर्द

    नवनीत मिश्र, भागलपुर। वर्षों बाद एनडीए के मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे साथ-साथ नजर आए। शनिवार को दोनों ही नेता बड़े और छोटे भाई की भूमिका में दिखे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को इस बार बड़े भाई चौबे जी का आशीर्वाद मिलेगा और वे यहां चुनाव जिताने का काम करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अश्विनी चौबे ने शाहनवाज हुसैन को छोटा भाई बताते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी ने सैयद शाहनवाज हुसैन को टिकट दिया था। हमने तब मुस्लिम को टिकट देने का विरोध किया था।

    उन्होंने बता कि अरुण जेटली ने मुझे काफी समझाया था। उन्हें डर था कि मैं मीडिया में कुछ नहीं बोल दूं। पर मीडिया के समक्ष हमने कहा था कि शाहनवाज हुसैन को टिकट मिल गया है तो वे चुनाव लड़ेंगे, उन्हें कोई शक्ति नहीं हरा सकती। वे 45-50 हजार मतों से जीतेंगे। बाद में कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिताने का काम किया।

    साजिश के तहत बक्सर भेजा

    उन्होंने कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन एक साजिश के तहत चुनाव लड़ने के लिए बक्सर भेज दिया गया। पार्टी नेताओं को लगा कि चौबे को बक्सर भेज देंगे तो कांटा खत्म हो जाएगा, लेकिन मैंने वहां लालमुनी चौबे को हराया।

    पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ में अपनों का साथ नहीं मिला। जब अपार भीड़ लगी तो पार्टी के नेता एक-एक कर पहुंचने लगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हमें सीट नहीं दी गई। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किया गया।

    चौबे कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने मन की बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि वे सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त नहीं कर सकते।

    चौबे ने मंच से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े पार्टी नेता विजस साह की भी खोज की। उन्होंने कहा कि अमित साह ने अर्जित शाश्वत को टिकट दिया था।

    उन्होंने कहा कि अपनी गलती के कारण हम भागलपुर से चुनाव हार रहे हैं। जनता को हमने दिल में बसाने का काम नहीं किया। मारवाड़ी पट्टी के लोग वोट करने नहीं निकले। अपने मन को टटोलिए। कार्यकर्ताओं को सम्मान दीजिए। उन्होंने कहा कि जिसे भी टिकट मिलेगा, उसके लिए प्रचार करने आऊंगा।

    मंच पर एकजुट दिखा एनडीए

    कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के नेता एकजुट दिखे। पांचों घटक दलों के नेता मंच पर मौजूद रहे। हालांकि कई नेताओं को बोलने का मौका नहीं मिला, जिससे वे नाराज दिखे।

    भाजपा के भी कई नेताओं को बोलने का मौका नहीं मिला। इसमें प्रशांत विक्रम, दिलीप मिश्रा आदि शामिल हैं। भाजपा नेता बंटी यादव की ओर से अतिथियों को फूलों का हार पहनाया गया।

    मंच पर फोटो खिंचाते रहे नेता, खाली होती रहीं कुर्सियां

    सम्मेलन के दौरान मंच पर नेता स्वागत करते और फोटो खिंचाते रहे और पंडाल में लाए गए लोग खाने के लिए निकल गए। वरिष्ठ नेताओं के भाषण के दौरान आधी से अधिक कुर्सियां खाली हो चुकी थीं। ऐसा लग रहा था जैसे लोगों को जबरन भाषण सुनने के लिए बुलाया गया हो। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी।