Nepal Prison Break: नेपाल की जेल से भागे कैदी हो सकते हैं आपके आसपास... यहां ढाबा, होटल में छुपकर कर सकते हैं क्राइम; SSP ने किया ALERT
Nepal Prison Break नेपाल के जेल से भागे कैदी भागलपुर आकर छुप सकते हैं पूरी सतर्कता से अपनी निगाहें संदिग्धों पर रखें। एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस बाबत हाई अलर्ट पर रहने को कहा है। उन्हाेंने शराब-मादक पदार्थ की बरामदगी तस्करों की गिरफ्तारी अवैध हथियारों की बरामदगी सीसीए प्रस्ताव निरोधात्मक कार्रवाई पर फोकस करने को कहा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Nepal Prison Break नेपाल के जेल से भागे कैदियों की भागलपुर में आने की संभावना को देखते हुए सतर्कता से निगाहें रखने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने दिया। थानेदारों को स्पष्ट किया है कि ऐसे संदिग्ध की तलाश में वाहनों की तलाशी अभियान चलाएं। ऐसे किसी भी संदिग्ध दिखे तो उनकी पहचान पत्र की जांच करें।
उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी हृदय कांत ने थानेदारों को कहा कि ऐसे कैदी यहां अपराध कर आसानी से नेपाल सीमा में प्रवेश कर जाएंगे। यहां वे कामगार मजदूरों के रूप में काम करने के बहाने अपनी पहचान छिपा होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट में नौकरी ले लेंगे। फिर अपराध कर आसानी से भाग जाएंगे। इसलिए इसको लेकर सजग रहें।
गुरुवार को मैराथन चली अपराध गोष्ठी में थानाध्यक्षों को एसएसपी हृदय कांत ने वारंट-कुर्की जब्ती, शराब-मादक पदार्थ की बरामदगी, तस्करों की गिरफ्तारी, अवैध हथियारों की बरामदगी, सीसीए प्रस्ताव, निरोधात्मक कार्रवाई पर फोकस रखने को कहा। आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों, कमजोर वर्ग वाले इलाके, दबंगों की सक्रियता वाले इलाके को चिह्नित करने को कहा।
शराब सीमा से भागलपुर में प्रवेश ना करे इसको लेकर चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस टीम को अधिक सतर्कता बरतने को कहा है। वहां की गतिविधियों पर एसडीपीओ-डीएसपी को भी विशेष सजग रहने को कहा है। विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले वैसे अपराधियों की जमानत रद करने का प्रस्ताव देने को कहा गया जो जेल से बाहर रहने पर विधि-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान कमजोर तबके के लोगों के वोट को अपने प्रभाव-दबाव और आतंक से किसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे दागियों की जमानत रद करने का प्रस्ताव देने। सीसीए तीन और जिला बदर करने का प्रस्ताव भी थानेदारों को देने को कहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।