Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Robbery in Jamui: कलेक्‍शन कर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक, मोबाइल और एक लाख रुपये की लूट

    By Abhishek KumarEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 02:53 PM (IST)

    जमुई में शुक्रवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है। साथ ही उसकी बाइक और मोबाइल फोन को भी बदमाश लूट ले गए। घटना क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमुई में शुक्रवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है।

    जागरण संवाददाता, जमुई। जमुई में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। शुक्रवार को अपराधियों ने फ‍िर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। सिमुलतला थानाक्षेत्र के लहाबन के सिरसिता गांव मोड़ के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख नकद सहित मोटरसाइकिल और मोबाइल अपराधियों ने लूटा। पीडि़त कर्मी ने इसकी सूचना स्‍थानीय पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इन्‍कार कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें