Robbery in Jamui: कलेक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक, मोबाइल और एक लाख रुपये की लूट
जमुई में शुक्रवार को एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख रुपये लूट का मामला सामने आया है। साथ ही उसकी बाइक और मोबाइल फोन को भी बदमाश लूट ले गए। घटना क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जमुई। जमुई में हाल के दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। शुक्रवार को अपराधियों ने फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। सिमुलतला थानाक्षेत्र के लहाबन के सिरसिता गांव मोड़ के पास फाइनेंस कंपनी के एजेंट से एक लाख नकद सहित मोटरसाइकिल और मोबाइल अपराधियों ने लूटा। पीडि़त कर्मी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।