Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: इंजीनियरिंग कॉलेज में विवाद, पटना के छात्र को कैंपस में बेहरमी से पीटा; हालत नाजुक

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:54 AM (IST)

    भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में आपसी विवाद के चलते आयुष राज पांडेय नामक छात्र पर कुछ छात्रों ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ईंटों से मारा गया। कॉलेज प्रशासन और अन्य छात्रों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। छात्र की मां ने थाने में हमलावर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई प्रतीकात्मक तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर।  इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में आपसी विवाद के दौरान छात्र आयुष राज पांडेय को बेरहमी से पीट कर जख्मी कर दिया गया।

    कैंपस में मौजूद हमलावर छात्रों ने आयुष राज को पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और फिर उसे घसीटते हुए कुछ दूर ले जाकर सिर को निशाना बना ईंट से मार-मार कर लहूलुहान कर दिया।

    इस बीच घटना की जानकारी पर कैंपस में मौजूद अन्य प्रबुद्ध छात्रों और कॉलेज प्रशासन के सक्षम पदाधिकारियों ने बीच-बचाव करते हुए जख्मी छात्र को आनन-फानन में सीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया।

    जहां उसकी स्थिति नाजुक होने के कारण बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। उधर कॉलेज प्रशासन की तरफ से घटना की बाबत परिजन को जानकारी देने पर मां सुनैना देवी भागलपुर पहुंची।

    छात्र की मां ने औद्योगिक थाने में आधे दर्जन हमलावर छात्रों के विरुद्ध जानलेवा हमले समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज करा दिया है।

    औद्योगिक थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने पूछे जाने पर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में छात्रों के बीच की स्थिति को सामान्य बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें