Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में अस्पताल गेट पर टोटो चालक की गुंडागर्दी, गार्ड की जमकर पिटाई

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 12:14 PM (IST)

    भागलपुर के जेएलएनएमसीएच अस्पताल के मुख्य द्वार पर जाम हटाने को कहने पर एक टोटो चालक ने गार्ड गौरव कुमार के साथ मारपीट की। गार्ड द्वारा गाड़ी हटाने के लिए कहने पर चालक ने गाली-गलौज की और उसके चेहरे पर वार कर दिया। पहले भी यहां गार्डों पर हमले हो चुके हैं जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। गार्ड ने बरारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    एक टोटो चालक ने गार्ड गौरव कुमार के साथ मारपीट की। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के मुख्य द्वार के सामने जाम हटाने को कहने पर एक टोटो चालक ने गार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी। दूसरे गार्ड के आने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। गार्ड गौरव कुमार ने मामले की शिकायत बरारी थाने में दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को गार्ड गौरव कुमार अस्पताल के मुख्य द्वार पर ड्यूटी पर थे। दोपहर करीब 1 बजे डॉक्टर अपने वाहन लेकर अस्पताल परिसर से बाहर निकल रहे थे। यह देख गार्ड ने गेट के सामने खड़े टोटो चालक से वाहन हटाने को कहा। लेकिन उसने गार्ड की बात अनसुनी कर दी।

    उल्टे वह गेट के बीच में खड़ा होकर किसी यात्री का इंतजार करने लगा। जैसे ही गार्ड ने उसे दोबारा रोका, चालक भड़क गया और गार्ड को गाली-गलौज करते हुए उसके चेहरे पर वार कर दिया। यह देख जब तक अन्य गार्ड दौड़े, चालक की मां आगे आईं और बीच-बचाव के बहाने उसे वहां से भगा दिया।

    गार्ड ने बताया कि चालक अक्सर मुख्य द्वार पर जाम लगाते हैं। गाड़ी हटाने को कहने पर वे जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। ऐसे में लोग यहाँ काम करने से डरते हैं।

    पहले भी गार्ड को मारी जा चुकी है गोली

    अस्पताल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी जिन गार्डों पर है, वे खुद असुरक्षित हैं। अक्टूबर 2024 में असामाजिक तत्वों ने यहाँ तैनात गार्ड को गोली मार दी थी। दो साल पहले भी कुछ स्थानीय युवकों का एक गार्ड से विवाद हुआ था। जिसके बाद युवकों ने गार्ड को गोली मार दी थी। यहाँ आए दिन गार्ड और लोगों के बीच विवाद होता रहता है।