Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी जा रही महिला शिक्षिका की मौत

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:18 PM (IST)

    आरा में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जैन कालेज पूर्वी गेट कनकपुरी वार्ड नंबर-41 निवासी व्यवसायी मनीष कुमार की 28 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।

    Hero Image
    ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी जा रही महिला शिक्षिका की मौत

    जागरण संवाददाता,आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-सासाराम रेल खंड पर गड़हनी रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के जैन कालेज पूर्वी गेट, कनकपुरी वार्ड नंबर-41 निवासी व्यवसायी मनीष कुमार की 28 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह अगिआंव प्रखंड के बेरथ गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। स्वजनों के अनुसार खुशबू कुमारी रोज की तरह शुक्रवार की सुबह आरा स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर गड़हनी रेलवे स्टेशन पहुंचीं।

    वहां उतरने के बाद वह गड़हनी स्टेशन से दक्षिण रेलवे ट्रैक पार कर सड़क की ओर ऑटो पकड़ने जा रही थीं कि उसी दौरान अचानक दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना गड़हनी थाना पुलिस को दी। हादसे की खबर मिलते ही स्वजन भी गड़हनी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

    2024 में बनी थीं शिक्षिका

    मृतका के मामा अमित कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी ने वर्ष 2024 में बीपीएससी के माध्यम से शिक्षक पद पर नियुक्ति पाई थी। नौकरी मिलने के बाद वह बेहद खुश थीं और परिवार को भी उन पर गर्व था। मृत शिक्षिका अपने दो बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थीं। परिवार में मां अंजली देवी, बहन प्रीति कुमारी और भाई आदित्य कुमार हैं। पिता पहले से ही बीमार रहते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां अंजली देवी और परिजन बार-बार बेसुध हो जा रहे थे।