Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ara News: आरा में नाच के दौरान उपजे विवाद में युवक की बेरहमी से पीट- पीटकर कर हत्या, मची चीख-पुकार

    Updated: Thu, 15 May 2025 11:30 AM (IST)

    आरा के सिकरहटा थाना क्षेत्र में राकेश कुमार नामक एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि शादी के नाच के दौरान हुए विवाद में यह घटना हुई। मृतक बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल की मेरिट लिस्ट में थे। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है।

    Hero Image
    सिकरहटा थाना के पटखौली गांव में घर के बाहर लगी भीड़। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की देर रात बाइक सवार एक युवक की बेरहमी पूर्वक लाठी-डंडा और लोहे के राड से पीट- पीटकर हत्या कर दी गई।

    मृतक 24 वर्षीय राकेश कुमार पटखौली गांव के वार्ड संख्या आठ निवासी स्व सुरेन्द्र राम के पुत्र थे। स्वजन के अनुसार राकेश का नाम बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के मेरिट लिस्ट में भी निकल चुका था।

    मृतक के सिर, पीठ और पेट से लेकर शरीर के अन्य भागों में गहरे जख्मों के निशान पाए गए हैं। गांव के कच्चे रास्ते से लेकर सड़क तक खून के धब्बे पाए गए हैं।

    गुरुवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराया गया। आरोप है कि नाच के दौरान उपजे विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। इसे लेकर छह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कराई गई है।

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है। इस दौरान पीरो डीएसपी केके सिंह समेत अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की।

    13 मई को चचेरी बहन की आई थी बरात

    इधर, मृतक के चचेरे भाई दिलबाहर निराला ने बताया कि 13 मई 2025 को राकेश के चाचा उपेंद्र राम की पुत्री रतन कुमारी की बरात देवचंदा गांव से आई थी। शादी समारोह में बरातियों के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।

    इसी बीच शामियाना में नाच प्रोग्राम के दौरान गांव के कुछ दबंग तत्व आ धमके और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए बराती पक्ष के कुछ लोगों को जबरन कुर्सी से हटाकर वह खुद बैठ गए और बोलने लगे कि तुम लोग नीचे बैठो और हमलोग कुर्सी पर बैठेंगे ।

    इस दौरान घर के बुजुर्ग ने इसका विरोध किया था तो दबंगों द्वारा उनके साथ मारपीट शुरू कर की गई थी। जब राकेश बीच बचाव करने गया था तभी दबंगों के साथ काफी नोकझोंक हुई थी। 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

    घर से चचेरे भाई को खाना देने जाने के दौरान वारदात

    बुधवार की रात करीब दस बजे के आस-पास राकेश अपने चचेरे भाई ट्रक चालक रवि को खाना देने के लिए बाइक से फतेहपुर बाजार गया था।

    इस दौरान रास्ते में घेरकर वापस आने पर बता देने की धमकी दी गई थी। इस बात की चर्चा राकेश ने अपने भाई रवि से भी की थी ।

    खाना देने के बाद राकेश अपने गांव वापस लौट रहा था, तभी दबंगों द्वारा गांव के नहर रास्ते के समीप घेरकर लोहे के राड से सिर से हमला किया गया और फाइटर एवं बेल्ट से काफी बेहरमी से मारा गया।

    हत्या के बाद दुर्घटना का रूप देने का प्रयास

    मारने के बाद उसे दुर्घटना दिखाने के लिए राकेश को घसीटकर घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर फेंककर सभी फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राकेश को जख्मी में देखकर परिजनों को सूचना दी।

    आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लेकर आए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राकेश अपने एक भाई अशोक कुमार एवं एक बहन नीतू देवी से छोटे थे। घर में मां कुंती देवी समेत अन्य परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    यह भी पढ़ें- 

    Muzaffarpur News: शादी का झांसा देकर युवती से 6 महीनों तक यौन शोषण करता रहा प्रेमी, गर्भवती होने पर छोड़ा