Bhojpur News: आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने की 94 योजनाओं की अनुशंसा, खर्च दिख रहा शून्य
Bihar News बिहार के भोजपुर जिले में आरा लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर सांसद निधि से कितना खर्च हुआ है इससे जुड़ी हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। दरअसल यहां के सांसद की ओर से कई योजनाओं की अनुशंसा की गई है परंतु संसद की साइट पर प्रदर्शित किए गए आंकड़े एक अलग ही तस्वीर दिखा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, आरा। केंद्र सरकार द्वारा सांसदों को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रदान की जाने वाली सांसद निधि योजना (एमपीएलएड्स) के तहत मिले पैसे को खर्च करने में आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदामा प्रसाद शाहाबाद क्षेत्र के चारों सांसदों में सबसे निचले पायदान पर हैं!
यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि डिजिटल संसद के आधिकारिक साइट पर अपलोड सांसद से संबंधित आंकड़े यह बता रहे हैं। संसदीय क्षेत्र में 94 योजनाओं की अनुशंसा के बावजूद संसद के डिजिटल साइट पर उनके द्वारा विकास कार्यों में किए गए खर्च को शून्य दिखाया जा रहा है।
साइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार सुदामा प्रसाद के सांसद निधि कोष में अबतक कुल 9.8 करोड़ रुपए संचित हैं। वहीं, खर्च वाले कालम में इस राशि का उपयोग शून्य दिख रहा है। हालांकि, उसी साइट पर सांसदों के कार्य संस्तुति वाली सूची में सुदामा प्रसाद के द्वारा 94 जिले के विभिन्न प्रखंडों में सात करोड़ 47 लाख 60 हजार रुपये से 94 योजनाओं की अनुशंसा की जानकारी दी गई।
इनमें सबसे बड़ी योजना निजी बस स्टैंड से श्री टोला मोहल्ले के बीच नहर पर पुल निर्माण की योजना है, जिस पर काम प्रक्रिया में है। बता दें कि सांसद निधि के अंतर्गत हर सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में स्थानीय विकास कार्यों के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग पांच करोड़ की राशि प्रदान की जाती है।
इस निधि का उद्देश्य आम-जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप छोटे-मोटे लेकिन महत्वपूर्ण विकास कार्यों को पूरा करना होता है। जिनमें सड़कों का निर्माण, स्कूलों में सुविधाएं, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य केंद्र आदि का निर्माण शामिल है।
कई सांसदों के आंकड़े अपडेट
आरा के सांसद के आंकड़े भले ही साइट पर अपडेट न हों, लेकिन कई सांसदों के खर्च की सूची अपडेट की गई है। बिहार के प्रत्येक सांसदों के सांसद निधि में 9.8 करोड़ रुपए हैं, जिनमें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा अबतक लगभग 4 करोड़, काराकाट सांसद राजाराम सिंह के द्वारा 1.45 करोड़ और सासाराम के सांसद मनोज कुमार के द्वारा अबतक 2.53 करोड़ का विकास मद में खर्च दिखाया गया है।
इस संबंध में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता राजू यादव ने बताया कि सांसद का काम जनोपयोगी कार्यों की अनुशंसा करना है और आरा के सांसद ने क्षेत्र की जरूरत के अनुसार क्षेत्र में योजनाएं दी है, जिस पर काम हो रहा है और मानीटरिंग भी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।