Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छठ महापर्व के लिए भोजपुर में बालू खनन पर रोका, आरा में भारी वाहनों पर 48 घंटे की नो-एंट्री!

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 12:26 AM (IST)

    भोजपुर जिला प्रशासन ने छठ महापर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई कदम उठाए हैं। बालू खनन पर 25 से 28 तारीख तक रोक लगा दी गई है ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे। आरा शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं और आपातकालीन नंबर जारी किए गए हैं।

    Hero Image

    भोजपुर में छठ महापर्व को लेकर बालू खनन पर लगी रोक

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में छठ महापर्व को शांतिपूर्वक सुगमता से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कई प्रकार की सफल कवायद शुरू की है। छठ पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सही बनी रहे और छठ व्रतियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए 25 तारीख की दोपहर से ही बालू खनन पर रोक लगा दी गई है, जो 28 तारीख की दोपहर तक लागू रहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका कड़ाई से पालन कराने के लिए बालू के लिए प्रवेश और निकास करने वाले द्वार पर चेक पोस्ट लगाते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जिले में बालू खनन और परिवहन होने के कारण पूरे सोन नदी के सटे क्षेत्रों में गंभीर ट्रैफिक की समस्या होती है। 

    दो दर्जन से ज्यादा बालू घाटों से हो रहे खनन

    इससे छुटकारा पाने के लिए जिले में दो दर्जन से ज्यादा बालू घाटों से हो रहे खनन और परिवहन को तत्काल बंद कर दिया गया है। खनन बंद रहने के कारण जाम नहीं लगने से छठवर्तियों को पर्व करने में आसानी होगी। 

    दूसरी तरफ आरा शहर में पर्व के दौरान शहर के सभी बड़े और सड़क के किनारे वाले घाटों पर हजारों व्रतियों के उमड़ने की संभावना को देखते हुए सभी प्रवेश द्वार पर सोमवार की दोपहर से नो इंट्री लगा दी गई है। 

    भारी और बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक 

    मंगलवार की दोपहर तक शहर में सभी प्रकार के भारी और बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक जिला प्रशासन ने लगा दी है। इसे कड़ाई से अमल में लाने के लिए जीरो माइल मोड़, चंदवा मोड़, गांगी, धरहरा मोड़ और पुरानी पुलिस लाइन मोड़ पर चेक पोस्ट बनाया गया है। 

    यहां पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी बड़े वाहन को शहर में नहीं प्रवेश करने दे, ताकि ट्रैफिक की समस्या खड़ी न हो। दूसरी तरफ जिले के लोगों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने में सहयोग करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है। 

    वहीं घाटों पर किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो, इसके लिए प्रशासन के द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से इसके पालन की अपील की गई है। रविवार की दोपहर आरा अनुमंडल क्षेत्र में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की कलेक्ट्रेट में संयुक्त ब्रीफिंग की गई। 

    इस दौरान सदर एसडीओ और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारी को समय से तैनात होने के साथ भीड़ प्रबंधन पर विशेष फोकस करने को कहा है। सभी छठ घाटों पर पटाखों के प्रयोग पर रोक का कड़ाई से पालन के साथ पर्याप्त संख्या में गोताखोर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

    आपात स्थिति में इन नंबरों का लें सहयोग

    आपातकालीन संपर्क सूची
    नाम नंबर
    जिला नियंत्रण कक्ष 06182-248702
    जिला आपातकालीन 06182-221233
    पुलिस नियंत्रण कक्ष 7260992666
    अस्पताल 6203061369, 9155177132, 8210741189
    एम्बुलेंस 102
    फायर ब्रिगेड 101 और 7485805871

     

    छठ घाटों पर क्या करें

    • निर्धारित एवं सुरक्षित छठ घाटों पर ही पूजा-अर्चना करें।
    • बच्चों पर विशेष ध्यान रखें, उन्हें नदी की धारा से दूर रखें।
    • प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
    • लाइन में सुव्यवस्थित रूप से चलें, धक्का-मुक्की न करें।
    • पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए पूजा सामग्री नदी में न फेंके, निर्धारित स्थान पर ही जमा करें।

    क्या न करें

    • पटाखों का प्रयोग पूर्णतया वर्जित।
    • बैरिकेडिंग पार कर नदी के गहरे भाग में न जाएं।
    • तेज आवाज वाले डीजे/साउंड सिस्टम का उपयोग न करें।