Bhojpur Crime: बैंक में दूसरों का खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार, श्रीलंका कनेक्शन की सामने आ रही बात
Bhojpur Crime News भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना पुलिस ने बैंकों में दूसरों का खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा ...और पढ़ें

जागरणसंवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के आरा टाउन थाना पुलिस ने बैंकों में दूसरों का खाता खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया राज किशोर प्रसाद उदवंतनगर के एकौना गांव का मूल निवासी है।
पुलिस ने उसके पास से अलग-अलग नाम से निर्गत छह एटीएम कार्ड, मोबाइल एवं एक बाइक जब्त किया है। इसे लेकर बैंक के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार ने संबंधित थाना में प्राथमिकी कराई है।
रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। शुरूआती जांच में यह बात आ रही है कि राज किशोर प्रसाद ने शिवगंज-शीतल टोला रोड स्थित बैंक आफ महाराष्ट्रा बैंक में पहले अपना खाता खुलवाया था।
इसके बाद अलग-अलग परिवार के छह-सात लोगों को टारगेट कर उनका भी खाता खुलवाया था। इस दौरान बैंक को उसके खाते से फर्जी ट्रांजेक्शन का शक हुआ।
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दाैरान उसके पास से अलग-अलग तीन एटीएम कार्ड , मोबाइल एवं बाइक जब्त किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर तीन और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया। श्रीलंका से कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है।
महज दो-तीन हजार रुपये का लालच देकर खुलवाता था खाता
पुलिस के अनुसार, साइबर ठग गरीब परिवार से जुड़े लोगों को टारगेट कर और दो-तीन हजार रुपये हर महीने मिलने का लालच देकर बैंकों में खाता खुलवाता था। पासबुक खाताधारक को दे देता था और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेता था।
इस दौरान खातों पर साइबर ठगी कर आने वाली राशि को निकाल लेता थे। करीब दो-तीन महीने के अंदर सिर्फ उसके खाते पर करीब पांच-छह लाख रुपये आने एवं निकासी होने के संकेत मिले हैं।
दारोगा सुमंत कुमार ने बताया कि पकड़े गए जालसाज के पास सेे एटीएम कार्ड के अलावा कुछ डेबिट कार्ड, आधार एवं पैन कार्ड भी जब्त किया गया है।
मोबाइल से करीबी फ्राड दोस्तों की भी तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल सेट भी जब्त किया है। मोबाइल सेट में सेब फ्राड दोस्तों को चिह्नित कर उनकी भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पूछताछ में देश से बाहर के लिंक का भी पता चला है, जिसके बारे में भी तकनीकी सूत्र के जरिए जांच चल रही है।
फर्जी ट्रांजेक्शन को लेकर खाते काे फ्रिज करने की भी बात चल रही है। इधर, इंस्पेक्टर टाउन संजीव कुमार बताया कि आरोपित ने अपने को बिजली मिस्त्री बता बैंक में खाता खुलवाया था। पूछताछ में श्रीलंका में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा पैसा भेजे जाने की बात बताई है। श्रीलंका से पैसा भेजने वाले संदिग्ध व्यक्ति के बारे में छानबीन चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।