Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: राहुल गाधी के पहुंचने से पहले ही सभी लग्जरी होटल बुक, आरा में ढूंढने से भी नहीं मिल रहे रूम

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:13 PM (IST)

    आरा में 30 अगस्त को होने वाली मतदाता अधिकार यात्रा के कारण होटल कारोबार में तेजी आई है। महागठबंधन के कई बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे जिसके चलते शहर के लग्जरी होटल लगभग पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश से आने वाले नेता और कार्यकर्ता रमना मैदान के आसपास के होटलों में ठहरने की इच्छा जता रहे हैं।

    Hero Image
    मतदाता अधिकार यात्रा से पहले होटलों के कमरे हो रहे धड़ाधड़ बुक

    जागरण संवाददाता, आरा। आरा में होटल व्यापार आमतौर पर लगन या कोई बड़ा राजनीतिक कार्यक्रमों में गुलजार रहता है। 30 अगस्त को आरा में आयोजित होने वाली मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

    इसका फायदा होटल कारोबार को भी मिल रहा है। INDIA (महागठबंधन) के दिग्गज नेताओं की इस सभा में शामिल होने के लिए शहर के लगभग सभी लग्जरी होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं।

    सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

    चूंकि सभा स्थल रमना मैदान का वीर कुंवर सिंह स्टेडियम है, इसलिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद मैदान के आस-पास के होटल बने हुए हैं।

    शहर के कई होटल प्रबंधकों ने बताया कि 30 अगस्त की तिथि को लेकर बुकिंग का दबाव लगातार बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से आने वाले नेता और कार्यकर्ता रमना मैदान के आसपास के होटलों में ठहरने की इच्छा जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्या इन के प्रबंधक निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि होटल के अधिकांश कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। प्रतिदिन बाहर से फोन आ रहे हैं और अगले एक-दो दिन में शेष कमरे भी बुक हो जाएंगे।

    इसी तरह ग्रांड होटल के निदेशक बबलू कुमार ने बताया कि 30 अगस्त के लिए अब तक एक दर्जन कमरे बुक हुए हैं और अन्य राज्यों से लगातार फोन आ रहे हैं। वहीं, रमना मैदान के पूर्व और पश्चिम दिशा में स्थित रीगल होटल, पार्क व्यू होटल सहित अन्य होटलों में भी बुकिंग तेजी से हो रही है।

    एक होटल प्रबंधक ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी रूप ले रहे हैं। ज्ञात हो कि राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा का अंतिम पड़ाव आरा में ही होगा। इसके बाद एक सितंबर को पटना में इस यात्रा का समापन होगा।