Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bhumi: जमीन की प्रकृति छिपा रजिस्ट्री में 2,00,00,000 की चोरी, कोर्ट ने दिया कुर्की का ऑर्डर

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    भोजपुर जिले में जमीन रजिस्ट्री में नौ वर्षों से चल रही राजस्व चोरी का खुलासा हुआ है। निबंधन विभाग ने दो करोड़ की चोरी करने वाले 25 लोगों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की है। इनमें कई महिलाएं शामिल हैं जिन्होंने जमीनों की गलत प्रकृति बताकर रजिस्ट्री कराई। सहायक महानिदेशक और डीएम के आदेश के बाद यह कार्रवाई मुद्रांक अधिनियम के तहत हो रही है।

    Hero Image
    जमीन की प्रकृति छिपा रजिस्ट्री में दो करोड़ की चोरी, कुर्की का आदेश

    धर्मेंद्र कुमार सिंह, आरा। भोजपुर जिले में विगत नौ वर्षों से जमीन रजिस्ट्री (Bihar Land Registry) में प्रकृति छिपाकर राजस्व चोरी करने का धंधा चल रहा था। इस मामले का खुलासा होने के बाद निबंधन विभाग इन सभी से राशि की वसूली करने के लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर भोजपुर जिले में लगभग दो करोड़ राजस्व चोरी करने वाले 25 लोगों के खिलाफ कुर्की जब्ती और नोटिस देने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में यह मामला वर्ष 2016 से अब तक का जुड़ा हुआ है। राजस्व चोरी करने के मामले में महिलाएं सबसे आगे हैं। जिन छह लोगों की संपत्ति की कुर्की होनी है उनमें पांच महिलाएं शामिल हैं।

    इस मामले में जमीन रजिस्ट्री करने वालों के द्वारा किसी जमीन की प्रकृति व्यवसायिक या विकासशील है, लेकिन उसे कृषि भूमि बता रजिस्ट्री कराई गई है। रजिस्ट्री करा लेने के बाद इस मामले की शिकायत मिलने पर सहायक महानिदेशक पटना प्रमंडल और भोजपुर डीएम के द्वारा सुनवाई की गई। इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई है।

    इस मामले में भारतीय मुद्रांक अधिनियम 1899 की धारा 47 ए के अंतर्गत यह कार्रवाई हो रही है। इसके बाद मुद्रांक शुल्क एवं निबंधन शुल्क के तय किए जाने के बाद जमा नहीं करने पर लोक मांग वसूली अधिनियम 1914 के अंतर्गत नीलामवाद की कार्रवाई शुरू की गई है।

    इन लोगों की संपत्ति होगी कुर्क

    चंद्रावती देवी पति कमलेश सिंह स्टेशन रोड बिहिया 1.65 लाख, अधिकारो देवी पति जानकी राय बचरी पीरो 10.85 लाख, मोनाको देवी पति स्वर्गीय केशव सिंह पकड़ी आरा दो कागजात 12 लाख, प्रेमशिला देवी पति मनोज कुमार सुमन अनाइठ नवादा 2.24 लाख, गायत्री देवी पति अवध बिहारी सिंह मोर्या जगदीशपुर 13.89 लाख। इन सभी के खिलाफ अचल संपत्ति कुर्की जब्ती करने का आदेश निकला है। ये सबसे पुराने बकायेदार हैं।

    इन बड़े बकायदारों को भेजा गया नोटिस

    भोजपुर जिले में निबंधन विभाग का राजस्व चोरी करने वाले सबसे बड़े बकायदारों में एसएमभीडी रियल स्टेट के निदेशक अंकित कुमार राय, पिता प्रदीप कुमार राय, वैष्णवी रेजिडेंसी मां काली मार्ग, बाईपास रोड, बक्सर पर 47.47 लाख, भारत यादव, बाबू बाजार आरा पर 18.21 लाख, अजय कुमार, पिता शंभू शरण मोर्चा जगदीशपुर 15 लाख, मीरा देवी/पति लाल बाबू प्रसाद जगदीशपुर डीएम रोड 5.55 लाख, राहुल कुमार पिता देवेंद्र कुमार सोहरी चरपोखरी पर 7.61 लाख, शहजाद खान पिता मोकिम खान पैठान टोली जगदीशपुर पर 5.36 लाख, रघुवंश नारायण सिंह पिता हरबंस नारायण सिंह सेदहा तरारी पर 6.65 लाख रुपये का बकाया है। जिन्हें अभी नोटिस दिया गया है।

    जमीन की रजिस्ट्री कराने के दौरान 25 लोगों के द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये के राजस्व की चोरी की गई है। सहायक महानिदेशक पटना प्रमंडल और भोजपुर डीएम के द्वारा इन सभी के खिलाफ नीलामवाद के बाद उनकी कुर्की जब्ती करने और नोटिस भेजने का आदेश हुआ है। - तारकेश्वर पांडेय, अवर निबंधक, आरा भोजपुर