Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: महिलाओं को इसी महीने मिलने लगेंगे 10000 रुपये, भोजपुर में 48 घंटों में मिले 1.95 लाख आवेदन

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:38 PM (IST)

    बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को 2 लाख रुपये तक के घरेलू रोजगार के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी जिसमें पहली किस्त के रूप में 10000 रुपये दिए जाएंगे। दो दिनों में ही लगभग दो लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    Hero Image
    महिला राेजगार योजना के लिए दो दिनों में ही मिले 1.95 लाख आवेदन

    राणा अमरेश सिंह, आरा। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले घोषित मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना NDA के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकती है। महिलाओं का उत्साह यही बता रहा है। योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को 2 लाख रुपये तक के घरेलू रोजगार के लिए पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात सितंबर से जिले में इस योजना के तहत जीविका समूहों में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हुई है। दो दिनों में ही नौ सितंबर तक एक लाख 95 हजार 67 आवेदन प्राप्त हे चुके हैं। यह जिले में कुल जीविका दीदी के दो लाख 50 हजार 418 का 78 प्रतिशत हिस्सा है। जिले के सभी 14 प्रखंडों में के कार्यालय में आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है।

    जिले के छह प्रखंडों में बाढ़ के कारण आवेदन इकट्ठा करने में परेशानी हो रही है। आरा सदर प्रखंड के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी विशाल कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ के कारण गांवों से आवेदन लाने में परेशानी हो रही है। वसंतपुर बहेया गांव में जीविका दीदी के 1200 आवेदन तैयार है, लेकिन बाढ़ के कारण आवागमन का साधन नहीं होने के कारण आवेदन अभी तक नहीं पहुंच सका है।

    जीविका के जिला संचार प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि सभी प्रखंडों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन आ रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय में ग्राम संगठन के जीविका दीदी आवेदन में दर्ज प्राथमिक डेटा की जांच कर रही है। इसमें जीविका दीदी के नाम, उसका आधार संख्या और बैंक का खाता संख्या आदि की जांच हो रही है। सब कुछ दुरुस्त करने के बाद इसका डेटा इंट्री किया जा रहा है। उसे राज्य स्तरीय जीविका दीदी कार्यालय में भेज दिया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि हर हाल में 14 सितंबर तक आवेदन की साफ्ट कापी को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

    इसी माह योग्य पात्र के खाते में आने लगेगी राशि

    आरा सदर के प्रखंड परियोजना पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया गया कि सरकार द्वारा योग्य महिला लाभार्थी को पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से 10 हजार रुपये की राशि इसी महीने की तीसरे सप्ताह से बैंक खाते में आने लगेगी। जैसे-जैसे डेटा को ऐप पर अपलोड किया जाएगा, वैसे-वैसे महिला लाभार्थियों के बैंक खाते में राशि आएगी।

    आवेदन को अपलोड करने और राशि भेजे जाने के संबंध में अंतिम तिथि सुनिश्चित नहीं की गई है। समझा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सभी पात्र लाभार्थियों के खाते में 10 हजार रुपये की राशि पहुंच जाय। बाद में रोजगार शुरू करने के बाद चरणबद्ध रूप से दो लाख रुपये में से शेष राशि दी जाएगी।

    नगर पंचायत में किया जा रहा प्रचार

    जिले के सभी नगर पंचायत यथा आरा सदर, कोइलवर, पीरो, गड़हनी, शाहपुर, जगदीशपुर, उदवंत नगर और बिहिया नगर पंचायत में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभान्वित करने के लिए लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। नगर के सभी वाडौं में प्रचार वाहन के माध्यम से महिलाओं तक योजना की विस्तृत जानकारी पहुंचाई जा रही है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं योजना का लाभ उठा सकें।

    इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। नगर पंचायत की ओर से बताया गया कि जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं अपने समूह के माध्यम से आवेदन कर सकेंगी। इस बाबत जिला मुख्यालय के नगर निगम में नेशनल अरबन लाइवउड मिशन (एनयूएलएम) काम कर रहा है। उसको जीविका मदद कर रहा है।

    आवेदन के साथ शामिल करने हैं कागजात

    जीवका दीदी को अपने कार्यालय से निश्शुल्क आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। जिसे जीविका दीदी भरक जमा कर रही है। इसके साथ आधार कार्ड और बैंक का खाता संख्या की कापी शामिल किया जा रहा है। इसका सत्यापन भी विभाग द्वारा किया जा रहा है, ताकि आवेदन में दर्ज डेटा में त्रुटि नहीं हो। खाता किसी भी बैंक का हो सकता है, बस वह 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर' यानी डीबीटी से लिंक होना चाहिए।

    एक नजर में जीविका दीदी का आवेदन

    प्रखंड जीविका समूह कुल संख्या प्राप्त आवेदन की संख्या प्रतिशत
    अगिआंव 1386 16811 15596 92.8
    आरा सदर 1702 19365 15827 81.7
    बड़हरा 2115 24043 19647 81.7
    बिहिया 1179 13386 8022 59.9
    चरपोखरी 1093 12426 8338 67.1
    गड़हनी 919 11152 8531 76.5
    जगदीशपुर 2254 26318 16728 63.6
    कोइलवर 1431 16643 13960 83.9
    पीरो 2188 25795 23925 92.8
    सहार 1230 14229 14022 98.5
    संदेश 1099 13383 10896 81.4
    शाहपुर 1872 21090 13783 65.4
    तरारी 1754 20220 15203 75.5
    उदवंनगर 1344 15557 10589 68.1

    यह भी पढ़ें- Bihar Government: महिलाओ को कैसे मिलेंगे 10000 रुपये, घर बैठे भर सकते हैं फॉर्म; जानिए आसान तरीका