Ara News: 96 असामाजिक तत्वों पर सीसीए-3 के तहत कार्रवाई, अब लगानी होगी थाने में हाजिरी
भोजपुर में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पुलिस-प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए-3) के तहत 96 लोगों के खिलाफ प्रस्ताव भेजा गया है जिनमें से 27 पर कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए यह कदम जरूरी है और जनता से सहयोग की अपील की गई है।

जागरण संवाददाता, आरा। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही अभी बाकी हो, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए-3) के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।
भोजपुर एसपी राज के अनुसार अब तक 96 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए-3 का प्रस्ताव दंडाधिकारी को भेजा गया है। इनमें से 27 लोगों पर प्रस्ताव पारित हो चुका है। उन्हें एक थाने से दूसरे थाने में जाकर नियमित रूप से हाजिरी लगानी होगी। वहीं, शेष मामलों में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव पारित होने के बाद चिह्नित व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस मानती है कि चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है।
अक्सर चुनावी मौसम में असामाजिक तत्व सक्रिय होकर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करते हैं, इसलिए प्रशासन पहले से ही सतर्कता बरत रहा है।
जानकारी के अनुसार सीसीए सूची में उन्हीं लोगों को शामिल किया गया है जिनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर यह पाया गया कि वे बार-बार गड़बड़ी फैलाने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गांव और शहर दोनों स्तरों पर सक्रियता बढ़ा दी है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना उसकी पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में सीसीए जैसी कार्रवाई बेहद प्रभावी साबित होगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।