Bihar Jamabandi: आरा में सरकारी जमीन पर कब्जे वाली 145 अवैध जमाबंदी होगी रद, CO ने ADM को भेजी रिपोर्ट
आरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। प्रशासन ने 145 लोगों की पहचान की है जिन्होंने गैरमजरूआ जमीन पर अवैध जमाबंदी कराई थी। इन जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जांच में पता चला है कि दलालों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से यह खेल चल रहा था। अब कार्रवाई के बाद लोगों को उम्मीद है कि सरकारी जमीन को बचाया जा सकेगा।

प्रशासन की सख्ती से उम्मीद जगी, कब्जाधारियों में हड़कंप
फैक्ट फिगर
-
अवैध कब्जाधारी – 145 लोग -
जमाबंदी रद प्रस्ताव – डेढ़ बीघा जमीन -
जमीन की प्रकृति – गैर मजरूआ -
अनुशंसा भेजी गई – एडीएम (भू-राजस्व) को -
खरीद-बिक्री की स्थिति – तत्काल प्रभाव से रोक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।