Ara News: सीएसपी संचालक के भाई से 4.75 लाख की लूट, 40 मिनट में पैसे के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
भोजपुर के संदेश में सीएसपी संचालक के भाई से पौने पांच लाख की लूट हुई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे लूटी गई रकम और हथियार बरामद हुए। अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है। यह घटना संदेश-पवना मार्ग पर हुई जहां अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया।

जागरण टीम, आरा/संदेश। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र अन्तर्गत संदेश-पवना पथ पर संदेश कृषि फार्म के समीप शुक्रवार को बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक के भाई से पिस्तौल के बल पर करीब पौने पांच लाख रुपये लूट लिए।
हालांकि, वारदात के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर महज 40 मिनट के अंदर ही घटनास्थल से करीब 12 किलोमीटर दूर मिल्की टोला के समीप स्पलेंडर बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में अमित कुमार पवना एवं पिंटू कुमार खनेट का बताया जा रहा है।
पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से बैग सहित लूटी गई राशि समेत कांड में प्रयुक्त दो पिस्टल, मैगजीन पांच कारतूस व एक स्पलेंडर बाइक को बरामद कर लिया गया। जबकि, दो अन्य भाग निकले। घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे की है।
दो अन्य की तलाश जारी
इधर, एसपी राज ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों का पूर्व का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनाें की निशानदेही पर दाे अन्य साथियों की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार संदेश थाना के कांधरपुर गांव निवासी श्रवण कुमार पंडित संदेश के कोरी बाजार पर यूनियन बैंक सीएसपी चलाते है।
शुक्रवार को करीब सवार तीन बजे सीएसपी संचालक के भाई रितेश कुमार संदेश बाजार स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख चौबीस हजार एवं यूनियन बैंक की शाखा से तीन लाख 50 हजार रुपये निकासी किए थे।
बैंक से निकासी किए गए रुपये को बैग में रखकर बाइक से कोरी सीएसपी केन्द्र पर जा रहे थे कि दो अलग-अलग बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछा किया। इस दौरान संदेश-पवना पथ पर संदेश कृषि फार्म के समीप अपराधियों ने ओवरेटक कर सीएसपी संचालक के बाइक को ठोकर मारकर गिरा दिया।
इसके बाद पिस्तौल भिड़ाकर बैग सहित करीब चार लाख 75 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। बाद में पीड़ित संचालक के भाई ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन एवं अपने भाई को दी। इसके बाद अजीमाबाद समेत आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।