Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन! भोजपुर के 22 कार्यकर्ताओं ने अपनी पसंदीदा सीट से जताई चुनाव लड़ने की इच्छा

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:52 AM (IST)

    आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भोजपुर जिले के संभावित प्रत्याशियों ने सासाराम में स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्या प्रणीति शिंदे से मुलाकात की और अपनी उम्मीदवारी पेश की। 22 कार्यकर्ताओं ने बायोडाटा जमा कर अपनी पसंदीदा सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया। स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रत्याशियों के राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क क्षमता का आकलन किया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को सासाराम के सर्किट हाउस में भाेजपुर जिले के संभावित प्रत्याशियों ने स्क्रीनिंग कमिटी की सदस्या एवं सांसद प्रणीति शिंदे से मुलाकात की।

    उन्हें जिले के 22 कार्यकर्ताओं ने बायोडाटा दिया और अपने पसंदीदा सीट पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका।

    सासाराम में भोजपुर जिले के अलावा रोहतास, बक्सर, कैमूर व औरंगाबाद के संभावित प्रत्याशी अपना-अपना बायोडाटा लेकर पहुंचे थे।

    स्क्रीनिंग कमिटी ने संभावित प्रत्याशियों के राजनीतिक अनुभव, जनसंपर्क क्षमता एवं पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

    स्क्रीनिंग में भोजपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशी सासाराम गए थे।

    सूत्रों ने बताया कि आरा विधानसभा के लिए डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, संतोष पाण्डेय, मुकेश चंद्रवंशी, डॉ. अजय सिंह, त्रिवेणी सिंह, सत्येंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, डॉ. श्रीधर तिवारी, राजेश कुमार, डॉ. शशि कुमार सिंह, रजी अहमद, अशोक यादव, अरशद रिजवी, राकेश कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने दावा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरारी विधानसभा के लिए संतोष पाण्डेय, बड़हरा के लिए त्रिवेवी सिंह, रीता सिंह, रंजीत यादव, डॉ. बृजेश यादव, श्याम सुंदर पांडे उर्फ बिजली बाबा ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।