Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर के स्टेट हाइवे पर जलजमाव... आवागमन हुआ मुश्किल, नाला निर्माण की योजना पर काम नहीं

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:36 PM (IST)

    बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जलजमाव से लोग परेशान हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद शिव मंदिर के पास फिर पानी भर गया है। जलजमाव दूर करने के लिए करोड़ों की योजना स्वीकृत है पर काम शुरू नहीं हुआ है। सड़क और नाला निर्माण की योजनाएं अटकी हैं जिससे दुर्घटना का डर बना रहता है। जदयू नेता ने प्रशासन से जल्द काम शुरू कराने की मांग की है।

    Hero Image
    स्टेट हाइवे पर जलजमाव से आवागमन हुआ मुश्किल

    संवाद सूत्र,बिहिया (भोजपुर)। बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बेमानी हो चुकी नो एंट्री की बात को दरकिनार कर दिया जाय तो मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आरओबी के दक्षिण शिव मंदिर के समीप एक बार फिर जल जमाव शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ने इसको पूरी तरह नीट क्लीन कर दिया गया था। जलजमाव की समस्या ने आमलोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। स्थिति यह है कि सड़क पर पसरे नाली के पानी में घुसकर पैदल जाने वाले लोगों समेत अन्य वाहन आने जाने को विवश है। बताया जाता है कि शिव मंदिर के समीप लग रहे जल जमाव को लेकर करोड़ों रुपये की योजना स्वीकृत हो चुकी है लेकिन फिलहाल इसे जमीन पर उतारने की सुगबुगाहट नहीं दिख रही।

    जानकारी के अनुसार बिहिया रेलवे ओवरब्रिज के दक्षिण दिशा में बिहिया-बिहटा हाइवे पर 250 मीटर तक पीसीसी सड़क निर्माण के साथ दो आरसीसी ड्रेन नाला बनाये जाने हैं। इस कार्य के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा जहां 93,13,077 लाख की लागत से कार्य कराया जाना है जिसमें 250 मीटर तक जलजमाव से क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क और सड़क से पईन के रास्ते आरसीसी नाला बनाकर पानी को बिहिया नहर में गिराये जाने की योजना है।

    वहीं दूसरी योजना बुडको द्वारा कार्यान्वित किया जाना है जिसकी लागत एक करोड़ 40 लाख रूपये की है। इस योजना में एक तरफ का नाला खदरा गांव होते हुए बियाड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया के नाला में जुड़ेगा। स्टेट हाइवे से जलजमाव हटाने के लिए दो-दो योजनाओं के कार्यान्वित नहीं होने से जलजमाव की स्थिति विकराल है।इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य लाल बहादुर महतो ने जिला प्रशासन से शीघ्र नाला निर्माण कार्य शुरु कराने मांग की है।