बक्सर: घर के बाहर युवक को गोली, हालत गंभीर
बक्सर के पिपराढ़ गांव में अपराधियों ने देव प्रकाश गोंड नामक एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गर्दन में गोली लगने के कारण उसे ...और पढ़ें

गर्दन में गोली फंसी होने के कारण तत्काल पटना रेफर
जागरण संवाददाता, बक्सर। बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराढ़ गांव में रविवार देर शाम अपराधियों ने अपने घर के सामने खड़े एक युवक को गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी युवक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने गर्दन में गोली फंसी होने के कारण तत्काल पटना रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के देव प्रकाश गोंड किसी काम से घर से बाहर निकल रहे थे। तभी एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी।
गोली देव प्रकाश के गर्दन में लगते ही वही गिर गए, जबकि हमलावर युवक फरार हो गया। घटना को देख आसपास मौजूद लोग घायल को तत्काल रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सदर अस्पताल में भी प्राथमिक इलाज के बाद गर्दन में गोली फंसी होने से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।
सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. सौरभ राय ने बताया कि गोली युवक की गर्दन में फंसी हुई है और बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान भेजना जरूरी था।
घटना की सूचना मिलते ही बगेन गोला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। प्रारंभिक पूछताछ में घटना के कारण और हमलावर की पहचान के साथ गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी है।
घायल के सदर अस्पताल पहुंचने के बाद नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पटना रेफर कर दिया गया है, साथ ही घटना की सूचना बगेन थाने को दे दी गई है। पुलिस आरोपित की पहचान तथा घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।