Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव, अब इस स्टेशन होगी यात्रा शुरू

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:17 AM (IST)

    बक्सर रेलवे स्टेशन से एक और नई ट्रेन की शुरुआत हुई है जो बक्सर से सिकंदराबाद के बीच चलेगी। दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन अब बक्सर से ही शुरू और खत्म होगी। इससे बक्सर और आसपास के जिलों के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन 8 सितंबर से अपनी नई यात्रा शुरू करेगी जिसमें शयनयान एसी और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।

    Hero Image
    बक्सर से खुलेगी सिकंदराबाद की ट्रेन, अब आरा और दानापुर नहीं जाएगी

    जागरण संवाददाता, बक्सर। दानापुर रेल मंडल के बक्सर रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों को शुरू करने की मांग धीरे-धीरे पूरी हो रही है। बक्सर- टाटानगर एक्सप्रेस और बक्सर -किउल स्पेशल के बाद अब बक्सर को एक और नई ट्रेन मिली है, जो यहीं से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने हाल ही में दानापुर-सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 07419/07420 के रूट और स्टेशनों में बड़ा बदलाव किया है। यह ट्रेन अब दानापुर और आरा नहीं जाएगी, बल्कि बक्सर स्टेशन पर ही अपनी यात्रा समाप्त और शुरू करेगी।

    नई समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन आठ सितंबर को पहली बार बक्सर रेलवे स्टेशन से खुलेगी। इस ट्रेन का परिचालन बीते कई वर्षों से हो रहा है। पहले यह ट्रेन दानापुर से सिकंदराबाद के बीच चलती थी। अब यह ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन से खुलेगी और सिकंदराबाद के नजदीक के स्टेशन चारलपल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

    इससे बक्सर के साथ ही उत्तर प्रदेश के नजदीकी जिलों बलिया, गाजीपुर और मऊ के यात्रियों को सुविधा होगी। साथ ही, रोहतास, कैमूर और भोजपुर जिले के यात्री भी इससे लाभान्वित होंगे।

    इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 11, एसी थ्री टियर के तीन, दो टियर के दो और प्रथम श्रेणी सह दो टियर का एक और सामान्य श्रेणी के दो कोच रहेंगे‌। यह ट्रेन बीते क‌ई वर्षों से ऑन डिमांड चल रही है।

    नई समय सारणी के अनुसार, गाड़ी संख्या 07419, जो चारलपल्ली से बक्सर की ओर जाती है, प्रत्येक शनिवार को चारलपल्ली से दोपहर 3:20 बजे प्रस्थान करेगी। यह काज़ीपेट जं. (17:00), पेद्दापल्ली जं. (18:10), बाल्हारशाह (21:15), नागपुर (00:20), इटारसी जं. (05:10), जबलपुर (08:50), कटनी (10:15), सतना (12:15), मानिकपुर (14:20), प्रयागराज छिवकी (16:10), और डीडीयू उपाध्याय जं. (21:40) पर रुकते हुए अगले दिन बक्सर में रात के 12:30 (12:30) बजे पहुंचेगी।

    बक्सर से हर सोमवार की शाम चार बजे खुलेगी

    वापसी में, गाड़ी संख्या 07420 प्रत्येक सोमवार को बक्सर से शाम 4:00 बजे चारलपल्ली के लिए रवाना होगी। यह डीडीयू उपाध्याय जं. (17:15), प्रयागराज छिवकी (20:05), मानिकपुर (21:35), सतना (23:20), कटनी (00:45), जबलपुर (02:00), पिपरिया (04:10), इटारसी जं. (05:20), नागपुर (12:15), बाल्हारशाह (15:45), सिरपुर कागज़नगर (17:10), बेल्लमपल्ली (17:45), पेद्दापल्ली जं. (18:35) और काज़ीपेट जं. (19:40) पर रुकते हुए अगले दिन चारलपल्ली में रात 9:30 बजे पहुंचेगी। समय सारणी की पुष्टि के लिए रेलवे से जरूर संपर्क करें।

    comedy show banner
    comedy show banner