Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teachers: बक्सर में 72 टीचरों पर एक्शन, भारी लापरवाही को देखकर सभी शिक्षकों के लिए जारी हुआ नया निर्देश

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 12:03 PM (IST)

    बक्सर के केसठ प्रखंड में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा कोष ऐप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य किया गया है। जांच में कई शिक्षकों द्वारा फर्जी उपस्थिति दर्ज कराने का मामला सामने आया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 72 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, केसठ (बक्सर)। बक्सर के केसठ प्रखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ई-शिक्षा कोष एप पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।

    शिक्षा विभाग ने पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए इस एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का निर्णय लिया है।

    इसके बावजूद, शिक्षकों द्वारा इसमें गड़बड़ी की जा रही है। हाल ही में प्रखंड से एक मामला सामने आया है, जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 72 शिक्षकों और विशिष्ट शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।

    कई शिक्षकों ने बनाई फर्जी उपस्थिति

    जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के ज्ञापांक में उल्लेखित ई-शिक्षा कोष एप के माध्यम से शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति और प्रस्थान का समय तथा मोबाइल कैमरे द्वारा प्रविष्टि फोटो की जांच की गई।

    इस जांच में पाया गया कि कई शिक्षकों ने कार्य दिवसों में बिना विद्यालय आए ही फर्जी उपस्थिति दर्ज कराई है। कई शिक्षक निर्धारित विद्यालय अवधि से पूर्व ही गायब हो जाते हैं।

    विभाग द्वारा इस एप पर उपस्थिति की जांच करने पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। इसके बाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है।

    उनसे कहा गया है कि वे इन 72 शिक्षकों से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगें और इसे कार्यालय में प्रस्तुत करें। यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें