बक्सर में पाण्डेयपट्टी में बनेगा सावित्री बाई फुले छात्रावास, 4.90 करोड़ होंगे खर्च
बक्सर के पाण्डेयपट्टी में 4.90 करोड़ की लागत से 100 शैय्याओं वाले सावित्री बाई फुले छात्रावास का निर्माण होगा जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। यह छात्रावास ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। इस छात्रावास का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में समानता को बढ़ावा देना है।

जागरण संवाददाता, बक्सर। शिक्षा क्षेत्र में सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए पाण्डेयपट्टी में 100 शैय्या वाले सावित्री बाई फुले छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इस छात्रावास का शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया था।
इस योजना पर 4.90 करोड़ की लागत आएगी, जिसे भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। छात्रावास में 100 विद्यार्थियों के रहने की सुविधा होगी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर रहने की सुविधा देना है ताकि वे निर्बाध रूप से अपनी पढ़ाई कर सकें।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बराबरी और अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसलिए सावित्री बाई फुले के योगदान को याद करते हुए यह छात्रावास उनके नाम पर बनना गर्व की बात है, जिन्होंने महिलाओं और वंचित वर्गों की शिक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।यह छात्रावास क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा।
पाण्डेयपट्टी में यह योजना न केवल शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूत करेगी, बल्कि सामाजिक समावेश और समानता की दिशा में भी एक ठोस पहल मानी जा रही है। कार्य जल्द ही शुरू किए जाने की संभावना है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रूपेश कुमार ने बताया कि पाण्डेयपट्टी में इसका निर्माण किया जाएगा। इसपर चार करोड़ 90 लाख रुपये की लागत आ रही है। सुव्यवस्थित तरीके से इसे बनाने की योजना है,ताकि यहां रहने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।