Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर ताप बिजली घर से आपूर्ति शुरू... प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण

    बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर परियोजना की पहली 660 मेगावाट इकाई का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।परियोजना की कुल लागत लगभग 14 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है जो शुरुआती अनुमानित लागत 10439.09 करोड़ रुपए से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है।

    By MD. Moin Edited By: Radha Krishna Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    बक्सर ताप बिजली घर से आपूर्ति शुरू, प्रधानमंत्री आज करेंगे लोकार्पण

    संवाद सहयोगी, चौसा (बक्सर)। बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल पावर परियोजना की पहली 660 मेगावाट इकाई का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

    इस परियोजना की शुरुआत गुरुवार की शाम से ट्रायल मोड में हो चुकी है। यहां से उत्पादित बिजली की आपूर्ति बिहार के तीन प्रमुख ग्रिड, रोहतास के डिहरी, कैमूर के कर्मनाशा और पटना ग्रिड में शुरू की गई है। परियोजना की पहली यूनिट की लागत लगभग 6880 करोड़ रुपए आई है। परियोजना की कुल लागत लगभग 14 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो शुरुआती अनुमानित लागत 10439.09 करोड़ रुपए से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है। ऐसा परियोजना के पूरा होने में करीब ढाई साल की देरी होने से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीपीएल के सीईओ विकास शर्मा ने बताया कि इस परियोजना की दोनों इकाइयां पूरी तरह चालू होने पर प्रतिदिन करीब 10 करोड़ रुपये की बिजली का उत्पादन होगा, जिसमें से 85% बिहार को मिलेगी। शेष बिजली सतलज जल विद्युत निगम की अनुषंगी कंपनी एसजेवीएन थर्मल पावर लिमिटेड खुले बाजार में बेच सकेगी।

    यह परियोजना बिहार को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 2019 में इस परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही शिलान्यास किया था। यह आधुनिक तकनीक से लैस बिजली उत्पादन इकाई है, जो पूर्वी भारत के ऊर्जा परिदृश्य को नई दिशा देगी। दोनों इकाइयों के चालू होने पर प्रतिदिन 9828.72 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।