'हमारे काफिले पर हमले की कोशिश की गई', डुमरांव में सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान तनाव
डुमरांव में सांसद मनोज तिवारी के रोड शो के दौरान उनके काफिले पर हमले की कोशिश की गई, जिससे तनाव फैल गया। अज्ञात लोगों द्वारा किए गए इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

मनोज तिवारी ने आरजेडी पर लगाया आरोप। (जागरण)
संवाद सहयोगी, डुमरांव (बक्सर)। भाजपा नेता और सांसद मनोज तिवारी ‘मृदुल’ ने डुमरांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो के दौरान हमला करने की कोशिश का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमले की कोशिश करने वाले राजद का नारा लगा रहे थे। यह घटना शनिवार की शाम डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के अरियांव ब्रह्म स्थान के समीप रोड शो के दौरान हुई।
अभी अभी कुछ ही देर पहले डुमराँव अरियाँव ब्रह्म बाबा स्थान पर जब लोग प्रत्याशी राहुल सिंह के साथ मेरे रोड शो का स्वागत कर रहे थे तभी RJD का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला करने की कोशिश की हम लोगो ने टकराव रोकने के लिए गाड़ी तेज चला कर निकले प्रचार में RJD की ऐसी गुंडा…
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) November 1, 2025
मनोज तिवारी ने खुद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल और फेसबुक पेज पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि जब हमलोग अरियांव ब्रह्म स्थान से चौगाईं की ओर निकल रहे थे, तभी राजद का नारा लगाते हुए कुछ लोगों ने हम पर हमला करने की कोशिश की।
टकराव से बचने के लिए हमने गाड़ी तेज कर वहां से निकल जाना उचित समझा। स्थानीय थाना के एक अधिकारी ने हमले की बात से इनकार करते हुए कहा कि दोनों समूहों के लोग चुनाव प्रचार में निकले थे और दोनों अपने दलों के लिए नारे लगा रहे थे।
इस संबंध में डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने बताया कि अभी तक इस घटना की कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।