Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बक्सर में घर गिराने के दौरान हादसा, छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    बिहार से एक दुखद घटना सामने आ रही है। बक्सर में मकान गिराने के दौरान मकान का छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र में घर गिराने के दौरान हुआ। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बक्सर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गजाधरगंज में रविवार की दोपहर एक पुराना मकान ढहने से बड़ा हादसा हो गया।

    इस दौरान मलबे में दबकर दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से एक की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दूसरी बच्ची का इलाज वाराणसी में जारी है।

    जानकारी के अनुसार, गजाधरगंज काली मंदिर के पास एक गली में पुराने मकान को तोड़ने का काम चल रहा था। मकान के ऊपरी हिस्से में मजदूर काम कर रहे थे, जबकि नीचे से लोग बेरोक-टोक गुजर रहे थे।

    मकान मालिक ने वहां सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया था। इसका नतीजा हुआ कि मुन्ना प्रजापति की चार वर्षीय बेटी परी कुमारी और धर्मेंद्र प्रजापति की छह वर्षीय बेटी छोटी कुमारी गली से गुजरने के दौरान ऊपर से गिर रहे मलबे की चपेट में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों बच्चियों के ऊपर मकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। इसके मलबे में दोनों बच्चियां दब गईं। इस घटना में परिसर के मालिक और निर्माण एजेंसी की जानलेवा लापरवाही सामने आई है। स्थानीय लोगों ने तुरंत मलबे से दोनों बच्चियों को निकाला और बक्सर के सदर अस्पताल पहुंचाया।

    दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी ले जाते समय मोहनिया के पास परी कुमारी ने दम तोड़ दिया।

    दूसरी बच्ची छोटी कुमारी का इलाज वाराणसी में चल रहा है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परी कुमारी की मौत हो चुकी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। इस मामले में पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner