बिहार के छपरा में कपड़ा व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला, पूरे परिवार को मारने की थी योजना
छपरा के नगर थाना क्षेत्र स्थित मौना चौक गुड़हट्टी मोहल्ले में बड़े भाई ने छोटे भाई के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया। पीड़ित ने कहा कि पूरे परिवार को मारने की थी योजना।

अस्पताल में इलाजरत व्यवसायी। हमले से टूटी घर की फर्श।
जागरण संवाददाता, छपरा। शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित मौना चौक गुड़हट्टी मोहल्ले में रविवार की रात कपड़ा व्यवसायी के घर पेट्रोल बम से हमला किया गया। वारदात में व्यवसायी दिवाकर गुप्ता बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही रही है। सदर अस्पताल दिवाकर गुप्ता ने बताया कि उनके सगे बड़े भाई राजेन्द्र गुप्ता से पिछले एक साल से संपति का विवाद चल रहा था। आपसी सुलह के साथ विवाद के निपटारे की बात चल रही थी। आरोपित जितेन्द्र कुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।
गोपालगंज जिला के माधोपुर निवासी मंकेश्वर तिवारी के पुत्र जितेंद्र तिवारी उन लोगों पर दबाव बनाते हुए उनकी संपति को कब्जाने के लिए फर्जी कागजात बनाकर कार्यालयों में घूम रहा थे। लेकिन उसका प्रयास सफल नही हो रहा था। इसी बीच रविवार की देर रात के बाद उनके घर के प्रवेश और निकासी द्वार पर उन्हें संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी हुई, तो वह दरवाजे तक आए, जहां एका एक विस्फोट हुआ और जलता हुआ पेट्रोल उनके पूरे शरीर पर पड़ा, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए।
उनके झुलसने के बाद उनके स्टाफ उनको लेकर सदर अस्पताल लेकर आए। पीड़ित ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी में एक शख्स आग लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे यह साफ दिखता है कि पूरे परिवार को जलाकर मारने की साजिश की गई थी।
दिवाकर गुप्ता ने अपने बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल उन्होंने अपना बयान नगर थाना पुलिस को दिया है। इस संबंध में लिखित आवेदन भी देंगे। घर की दीवारों पर आग की लपटों से बना कालिख का निशान स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही दोनों दरवाजों पर लाल मिर्च पाउडर का ढेर रखा हुआ था। बहरहाल, पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य को इकठ्ठा कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।