Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: फेसबुक पर हुआ प्यार फिर रचाई शादी, प्रेमी के फरार होने पर शुरू हुई बर्बादी

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:33 AM (IST)

    दरभंगा के लहेरियासराय में एक युवती को उसके पति ने धोखा देकर छोड़ दिया। फेसबुक पर दोस्ती के बाद दोनों ने मंदिर में शादी की थी। आशीष नामक युवक उसे किराए के कमरे में रखकर फरार हो गया। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया। महिला हेल्पलाइन द्वारा युवती की काउंसलिंग की जा रही है।

    Hero Image
    23 दिन में जिस सनम को दिया दिल, शादी कर हुआ फरार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में एक झारखंड की युवती को उसका पति छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने इस मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, देवघर जिले के बसघुटिया गांव की युवती की 11 जुलाई को समस्तीपुर के आशीष यादव से फेसबुक पर दोस्ती हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के बीच जल्दी ही नजदीकियां बढ़ गईं और उन्होंने एक-दूसरे को प्यार कर लिया। 24 जुलाई को आशीष यादव प्रेमिका से मिलने देवघर पहुंचा और उसी दिन एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। तीन दिन बाद 27 जुलाई को आशीष ने लहेरियासराय में एक किराए का कमरा लेकर युवती के साथ रहने का निर्णय लिया।

    उसने कहा कि वे यहीं रहेंगे और काम करेंगे। जब घर से बुलावा आएगा, तब समस्तीपुर जाएंगे। लेकिन, सात दिन बाद शनिवार की सुबह आशीष प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। युवती ने डायल 112 को इसकी सूचना दी।

    पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर ले जाकर उसकी मदद की। युवती के अनुसार, आशीष ने कहा कि वह दो मिनट में लौटेगा, लेकिन वापस नहीं आया। उसने शहर में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।

    महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि युवती सड़क पर भटक रही थी। डायल 112 की टीम ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। युवक के बारे में मोबाइल नंबर, फेसबुक आईडी और अन्य डिजिटल माध्यमों से जांच की जा रही है।

    महिला हेल्पलाइन की जिला समन्वयक अजमतून निशा ने कहा कि युवती मानसिक रूप से आहत है और उसे काउंसलिंग दी जा रही है। यदि मामला धोखाधड़ी का निकला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।