जागरण संवाददाता, दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में एक झारखंड की युवती को उसका पति छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने इस मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, देवघर जिले के बसघुटिया गांव की युवती की 11 जुलाई को समस्तीपुर के आशीष यादव से फेसबुक पर दोस्ती हुई।
दोनों के बीच जल्दी ही नजदीकियां बढ़ गईं और उन्होंने एक-दूसरे को प्यार कर लिया। 24 जुलाई को आशीष यादव प्रेमिका से मिलने देवघर पहुंचा और उसी दिन एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। तीन दिन बाद 27 जुलाई को आशीष ने लहेरियासराय में एक किराए का कमरा लेकर युवती के साथ रहने का निर्णय लिया।
उसने कहा कि वे यहीं रहेंगे और काम करेंगे। जब घर से बुलावा आएगा, तब समस्तीपुर जाएंगे। लेकिन, सात दिन बाद शनिवार की सुबह आशीष प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। युवती ने डायल 112 को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर ले जाकर उसकी मदद की। युवती के अनुसार, आशीष ने कहा कि वह दो मिनट में लौटेगा, लेकिन वापस नहीं आया। उसने शहर में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि युवती सड़क पर भटक रही थी। डायल 112 की टीम ने उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। युवक के बारे में मोबाइल नंबर, फेसबुक आईडी और अन्य डिजिटल माध्यमों से जांच की जा रही है।
महिला हेल्पलाइन की जिला समन्वयक अजमतून निशा ने कहा कि युवती मानसिक रूप से आहत है और उसे काउंसलिंग दी जा रही है। यदि मामला धोखाधड़ी का निकला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।